पुलिस महकमें में फेरबदल: नित्यानंद सिंह को दी गई साण्डी की ज़िम्मेदारी
.
10 एसआई,7 हेड कांस्टेबिल और 1 महिला कांस्टेबिल की तैनाती
.
हरदोई एसपी राजेश द्विवेदी ने लॉ एंड आर्डर को और मज़बूत करने के इरादे से महकमें में फेरबदल किया है। एसएचओ साण्डी सुनील कुमार सिंह का गैर जनपद तबादला हो जाने से पुलिस लाइन में तैनात नित्यानंद सिंह को साण्डी की ज़िम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा 10 एसआई, 7 हेड कांस्टेबिल और 1 महिला कांस्टेबिल को इधर से उधर तैनात किया गया है।
एसपी श्री द्विवेदी ने पुलिस लाइन में तैनात एसआई प्रेमपाल को पिहानी कोतवाली, एसआई सभाजीत सिंह को कासिमपुर, एसआई नदीम अहमद सिद्दीकी को मझिला, एसआई देवेन्द्र सिंह को कोतवाली शहर, एसआई आशाराम को लोनार, एसआई सैय्यद हुसैन खां को बेहटा गोकुल, एसआई प्रताप सिंह को सुरसा, एसआई महेंद्र बहादुर सिंह को रिट सेल, एसआई कवीन्द्र कुमार राय को साण्डी और पुलिस लाइन में तैनात एसआई जय सिंह को कछौना कोतवाली भेजा गया है। इसी तरह पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबिल राम ज्ञानी राव को अतरौली, अभिनव शंकर शुक्ला को साण्डी, रजवंत सिंह को बेनीगंज, मंत्री प्रसाद सरोज को शाहाबाद, सर्वेन्द्र कुमार को कोतवाली शहर, पंकज कुमार को बेनीगंज कोतवाली,यूपी-112 में तैनात संतोष कुमार यादव को सण्डीला कोतवाली और सुरसा थाने में तैनात महिला कांस्टेबिल अंजू को सीसीटीएनएस महिला थाना भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know