ताबड़तोड़ हो रही चोरियों से लोगों में दहशत, पुलिस नहीं दर्ज करती चोरी की एफ आई आर। 

 खरगूपुर(गोंडा)।थाना क्षेत्र के अलग अलग दो स्थानों पर दीवार के सहारे घर में घुसकर नकदी सहित पांच लाख रुपये से अधिक के जेवरात चोर चुरा ले गए।

ताबड़तोड़ हो रही चोरियों से लोगों में दहशत, पुलिस नहीं दर्ज करती चोरी की एफ आई आर

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवतहा का है।यहाँ के निवासी रमेश यादव उर्फ कल्लू पुत्र मनीराम के घर में रखा लगभग दो लाख रुपये का जेवरात व दो हजार रुपये नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया।

पीड़ित रमेश यादव ने बताया कि उसके परिवार के सदस्य छत पर सो रहे थे।रात को अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से दीवाल फांदकर घर में घुस गए और दरवाजे व बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखा नकदी व लाखों रुपयों के जेवरात चोर चुरा ले गए।सुबह जागने पर स्वजनों को चोरी के घटना की जानकारी मिली।वहीं थाना क्षेत्र के पड़री सविता वीरपुर भोजपुर गांव निवासी सुरेश शुक्ल पुत्र राधेश्याम ने थाने पर दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके मकान से सटे विनोद शुक्ल के मकान से होकर उसके घर में चोर घुसे आये और घर के अंदर रखा एक बक्सा व  तीन सूट केश को तोड़कर उसमें रखा 12 थान सोने व चांदी के जेवरात और दस कीमती साड़ी चोर चुरा ले गए।

पीड़ित ने रात में डायल 112 व पुलिस चौकी पिपरा बाजार को सूचना दी थी।पीड़ितों ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी है।उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।28 जून को विद्युत उपकेंद्र से दिन दहाड़े दो कर्मचारियों का 20 हजार रुपये की कीमत के तीन मोबाइल व 20 हजार रुपये नकद चोरी हो गयी।वहीं खरगूपुर कस्बे के पुरानी बाजार से चार जुलाई को दिन दहाड़े एक निजी फाइनेंस  कम्पनी के फील्ड अफसर की बाइक चोरी हो गयी।इसी तरह दो माह के भीतर थाना क्षेत्र में दर्जनों चोरी की घटनाएं हो चुकी है,लेकिन पुलिस द्वारा एफ आई आर न दर्ज कर मात्र तहरीर लेकर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है।थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी का कहना है कि चोरी की तहरीर मिली है,जांच कराई जायेगी।