*जिले में जुगाड़ के भवनों में चल रहे करीब तीन हजार आंगनबाड़ी केंद्र*
🖌️🖌️🖌️
अयोध्या-जिले में अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों को अपना भवन अभी तक नसीब नहीं है। कोई प्राथमिक स्कूल के कक्ष में तो कोई अन्य सरकारी भवनों में संचालित हैं। इसलिए सीडीओ ने निर्माणाधीन 31 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को भी भवन बनवाकर जल्द हैंडओवर कराने के निर्देश दिए हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों के अपने भवन न होने के कारण कार्यकत्रियों और बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। जिन प्राथमिक विद्यालयों के कक्ष में केंद्र बने हुए हैं वह अधिकतर पुराने भवन में ही संचालित हैं। ऐसे में दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। जनपद में 11 विकास खंड हैं। इनमें 3930 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। विकास विभाग की माने तो मौजूदा समय में सिर्फ 716 आंगनबाड़ी केंद्र ही अपने भवन में संचालित हो रहे हैं। शेष 3214 आंगनबाड़ी सेंटर जुगाड़ के कमरों में चल रहे हैं। जिनमें लगभग 2235 केंद्र पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालयों और अन्य करीब 579 सार्वजनिक भवनों में संचालित हैं। करीब 400 से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन में चल रहे हैं। इनमें कई जर्जर भी हैं। जिनमें केन्द्र संचालन को लेकर दुश्वारी उठानी पड़ रही है। सीडीओ अनीता यादव का कहना है कि जो निर्माणाधीन भवन है उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया है। शेष केंद्रों के संचालन के लिए उनके अपने भवन की प्रक्रिया की जा रही है। नए भवनों के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए पंचायतों को निर्देशित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know