मुंगराबादशाहपुर। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व जागरूकता अभियान का हुआ समापन
मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका के 25 वार्डो में लगाया गया शिविर
संचारी रोगों को लेकर चलाया गया था महाअभियान
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर में पिछले महीने से चल रहे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व जागरूकता अभियान का समापन हुआ जिसमें कुल आठ सौ से अधिक लाभार्थियों ने हिस्सा लिया था। बतातें चलें कि मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद व हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट द्वारा संचारी रोगों को लेकर उनकी रोकथाम व नियंत्रण हेतु नगर पालिका अंतर्गत सभी पच्चीस वार्डो में मई महीने से लेकर जून तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया गया था। जिसमें कुल आठ सौ से अधिक लाभार्थियों ने स्वास्थ्य कैंप में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एसपीओ2,वजन, टेम्परेचर आदि का लाभ लेते हुए संचारी रोगों के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त किया, साथ ही जागरूक किया गया। संस्था के डायरेक्टर व स्वास्थ्य सलाहकार सुधाकर दुबे ने बताया कि इस अभियान के सफल होने के बाद अब गांव की ओर रुख किया जाएगा और क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य करना ही हमारी प्राथमिकता है जो अब स्वास्थ्य शिविर के साथ जागरूकता अभियान गांवों में चलाया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know