मुंगराबादशाहपुर। रक्त संचार रुकने से हुई थी अरविंद की मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ मौत का कारण
प्रेमिका के आरोपित पिता व भाई हुए गिरफ्तार
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर।विजाधरमऊ गांव में प्रेमी की पेड़ में बांधकर पिटाई किए जाने से हुई मौत के मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण रक्त संचार अवरुद्ध होना दर्शाया गया है। ऐसे में पुलिस गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रेमिका के पिता व भाई को गिरफ्तार कर ली है। आशापुर गांव निवासी 25 वर्षीय अरविंद कुमार पाल का विजाधरमऊ की दूसरी जाति की युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गत गुरुवार की रात कथित तौर पर प्रेमिका के बुलाने अरविंद उसके घर मिलने गया था। प्रेमिका के घर वालों ने दोनों को साथ देख लिया। गुस्सा होकर अरविंद को पकड़कर रस्सी से पेड़ में बांध दिया। इसके बाद उसकी पिटाई की। उसके बेहोश हो जाने पर प्रेमिका के घर वालों के हाथ-पांव फूल गए। अरविंद के पिता राम कृपाल पाल को फोन कर उसकी तबीयत खराब होने की जानकारी दी। राम कृपाल पुलिस को साथ लेकर विजाधरमऊ पहुंचे। पुलिस अरविंद को मरणासन्न अवस्था में रस्सी खोलकर अस्पताल ले गई। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। ऐसे में पुलिस ने मुख्य आरोपित प्रेमिका के पिता दयाराम विश्वकर्मा व भाई गोविंदा को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष सदानंद राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रक्त का थक्का जमने से रक्त संचार रुकने से मौत होना दर्शाया गया है। जो पेड़ में बांधने के चलते हुआ है। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know