जौनपुर। सच्चे समाजसेवी राजेश ने बीमार दिव्यांग बेटी को पहुंचाया अस्पताल
जौनपुर। शहर के चर्चित लोकप्रिय समाजसेवी राजेश हर समय असहाय, लाचार, दुर्घटनाग्रस्त, दिव्यांग, बूढ़े, अर्ध विक्षिप्त और भूखे इत्यादि लोगों के कल्याण के लिए तत्पर रहते हैं, उन्होंने एक ऐसे दिव्यांग बच्ची की मदद की और उसको अस्पताल पहुंचाया जो (सेरेब्रल पाल्सी) जन्मजात लकवा ग्रस्त है। कई दिनों से उसका दोनों हाथ अकड़ कर पीछे मुड़ गया है और दोनों पैर भी अकड़ गए हैं। समाजसेवी राजेश को जैसे ही पता लगा तत्काल समाजसेवी राजेश मुहल्ला सैदनपुर अंजलि गुप्ता नामक उस दिव्यांग बेटी जिसकी उम्र 12 है, के घर पर जाकर के उसका हाल चाल लिया और दूसरे दिन उसको नगर के प्रतिष्ठित एक निजी अस्पताल मे इलाज हेतु अपने हाथों से उठा करके उसको लाए और डॉक्टर को दिखाया। इस विशेष मानव सेवा में श्याम नारायण पांडेय का विशेष सहयोग रहा और इस मौके पर छात्रा की माता अनीता गुप्ता और हर्ष गुप्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know