जौनपुर। आम आदमी पार्टी ने शाही पुल की दुकानें बन्द कराने का किया विरोध

जौनपुर। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि जनपद के शाही पुल के पास पर मनमाने ढंग से जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों का दुकान बंद करवाने का और दुकान में ताला लगवाने का काम किया है, जबकि यह मामला पुरातत्व विभाग का है और पुरातत्व विभाग ने 1965 तक दुकानदारों से किराया लिया बाद में इन दुकानदारों ने कोर्ट के माध्यम से किराया अपना जमा करते रहे। लेकिन जिला प्रशासन मनमाने ढंग से अवैध मानते हुए उन दुकानदारों के दुकान पर ताला लगवा रहें हैं और इसीलिए व्यापारियों का कहना है कि जो भी किराया हम पहले देते थे आज भी वह हम देने को तैयार हैं, लेकिन हमको रसीद मिलना चाहिए तथा यह मामला हाई कोर्ट में लंबित है, लेकिन जिला प्रशासन मानने को तैयार नहीं है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उसी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन दिया। जिला प्रभारी डॉ0 अनुराग मिश्रा ने कहा कि अगर सोमवार तक सुनवाई नहीं होती है व्यापारियों के दुकान नहीं खोले जाते हैं तो पार्टी मंगलवार से भिक्षा मांगने का काम करेगा। रघुवंश यादव ने कहा की भिक्षा मांगने का शुरुआत  जिलाधिकारी से की जाएगी। शैलेंद्र यादव, अली अहमद, अजीज अहमद, अमानतुला, अरशद आलम, अमन गुप्ता, मोहम्मद अकरम, असलम, निजामुद्दीन, रमाशंकर, मोहम्मद उमैर, मोहम्मद उजैर, तमना बैगम, महबूब आलम, शहंशाह आलम, मोहम्मद शवैब व इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने