विद्युत विभाग की प्रवर्तन कार्यवाही में जून माह में अनेक बड़ी विद्युत चोरियॉ पकड़ी गयी
लखनऊ: 04 जुलाई, 2022

प्रदेश में विद्युत चोरी रोककर प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर करने हेतु विद्युत विभाग का प्रवर्तन दल लगातार प्रयास कर रहा है। इसमें एक महीने (01 जून 2022 से 30 जून 2022) के अन्दर अनेक बड़ी विद्युत चोरियॉ पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप हैवी लाइन लॉस वाले क्षेत्रों में विद्युत चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु श्री एस0एन0 साबत, आई0पी0एस0, पुलिस महानिदशक (सतर्कता), द्वारा सभी प्रवर्तन दलों को विद्युत चोरी रोकने हेतु सघन अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
सबसे बड़ी चोरी प्रर्वतन दल लेसा द्वारा पकड़ी गयी है। मनोज कुमार सिंह कठवारा बी0के0टी0 (ड।त्प्छव् ॅ।ज्म्त् च्।त्ज्ञ - त्म्ैव्त्ज्) के परिसर को चेक किया गया तो परिसर में 63 केवीए और 250 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित था, 63 केवीए ट्रांसफार्मर के एलटी साइड से केबिल डालकर चेंज ओवर के द्वारा डायरेक्ट 206.214 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाये गये। इनके खिलाफ विद्युत चोरी का अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है।
प्रवर्तन दल वाराणसी द्वारा नरेन्द्र सिंह नरोत्तमपुर, थाना लंका, वाराणसी के आवासीय व्यावसायिक परिसर को चेक किया गया तो उपभोक्ता द्वारा स्वीकृत संयोजन एलएमवी-2 में 14 कि0वा0 व दूसरा संयोजन एलएमवी-2 में 09 कि0वा0 के अतिरिक्त 03 केबिल वितरण परिवर्तक के एल0टी0 लाइन से जोडकर 61 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट वाराणसी पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
प्रवर्तन दल मेरठ देहात द्वारा सत्य प्रकाश ग्राम मीरपुर जखेड़ा थाना जानी जनपद मेरठ के वाणिज्यिक परिसर दूध के प्लांट में मीटर से पहले अतिरिक्त केबिल जोड़कर 44 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाया गया। अभियोग पंजीकृत कराया गया।
प्रवर्तन दल मेरठ देहात मै0 नेचर बैल फ्लोर मिल्स केयर ऑफ सविता, ग्राम खिवाई थाना, जनपद मेरठ के फ्लोर मिल्स में पोल से अतिरिक्त केबिल जोड़कर 42 कि0वा0 की विद्युत चोरी पकड़ी गयी। अभियोग पंजीकृत कराया गया।
जनपद गौतमबुद्धनगर में भूपेन्द्र शर्मा एच 57 सेक्टर 51 नोएडा द्वारा घरेलू संयोजन से डायमण्ड स्टे नाम के होटल में वाणिज्यिक विधा में 31.00 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
जनपद बागपत दिनश कुमार (लक्ष्मी डेयरी फार्म) द्वारा परिसर में बिना स्वीकृत संयोजन के 03 फेस का केबिल डालकर वाणिज्यिक विधा में 28.84 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट बागपत पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
जनपद उन्नाव में तुफैल अमद 277 ए0बी0 नगर थाना कोतवाली नगर जनपद उन्नाव द्वारा 27 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पकड़े गये।
प्रवर्तन दल गौतमबुद्धनगर द्वारा अजय शर्मा पुत्र महेन्द्र पाल शर्मा कस्बा दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर के परिसर को चेक किया गया तो परिसर में बिना मीटर स्थापित घरेलू विधा के संयोजन से वाणिज्यिक विधा में 22.86 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट गौतमबुद्धनगर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
प्रवर्तन दल लेसा द्वारा चेकिंग के दौरान सुदर्शन कुमार आनन्द विशाल खण्ड गोमती नगर लखनऊ के परिसर को चेक किया गया तो परिसर में स्थापित घरेलू विधा के संयोजन से वाणिज्यिक विधा में गेस्ट हाउस में 22.86 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट लखनऊ पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
प्रवर्तन दल लेसा मालती सिंह, विराजखण्ड, गोमती नगर लखनऊ के परिसर को चेक किया गया तो परिसर में स्थापित घरेलू विधा के संयोजन से वाणिज्यिक विधा में बेसमेन्ट में सम स्ंनदकतल एवं प्रथम तल, द्वितीय तल व तृतीय तल पर ब्वायज हास्टल में 21.20 कि0वा0 की विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सम्बन्धित थाना एण्टी पॉवर थेफ्ट लखनऊ पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने