प्रयागराज। स्थापना दिवस के बाद पत्रकार महासंघ चलाएगा शुद्धिकरण अभियान -- मुनेश्वर मिश्र
प्रयागराज। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 23 वां स्थापना दिवस समारोह आगामी 15 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को पूरे देश भर की विभिन्न इकाइयों द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा और इसके पश्चात देश भर में महासंघ अपनी इकाइयों को परिष्कृत और परिमार्जित करने के लिए शुद्धिकरण अभियान चलाएगा जिसमें क्षद्म अभिलेख प्रस्तुत करके बने हुए सदस्यों को निष्कासित किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया ने देते हुए बताया कि मुख्य आयोजन प्रतापगढ़ जनपद की तहसील इकाई कुंडा द्वारा मानिकपुर के सनराइज अतिथि गृह में आयोजित किया जा रहा है जहां महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक डा० वृंदावन त्रिपाठी रत्नेश का हीरक जयंती समारोह भी मनाया जाएगा। श्री धुरिया ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह के पश्चात सभी इकाइयों की समीक्षा की जाएगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुनेश्वर मिश्रा जी के निर्देशानुसार सभी इकाइयों में शुद्धिकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें गलत अभिलेख अथवा क्षद्म जानकारी देकर सदस्य बने हुए साथियों को संगठन से निष्कासित कर दिया जाएगा और आगामी वर्ष में पूर्ण रूप से लेखन और पत्रकारिता को समर्पित साथियों को ही महासंघ में जगह दी जाएगी। श्री धुरिया ने बताया कि विगत दिनों कई जनपदों और प्रदेशों से ऐसी सूचनाएं प्राप्त हुई हैं कि पत्रकारिता से दूर दूर तक जिनका कोई वास्ता नहीं है वह भी क्षद्म अभिलेख प्रस्तुत करके संगठन की सदस्यता प्राप्त कर लिए हैं इसके लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों को भी चेतावनी दी गई है और उन्हें सचेत किया गया है कि यदि उनके जिले अथवा तहसील में कोई भी गैर पत्रकार अथवा ऐसा कोई सदस्य जो पत्रकारिता से संबंध नहीं रखता है उसे सदस्य बनाया गया है तो तत्काल चिन्हित करके उसे हटाएं और अगले वर्ष उसका नवीनीकरण कदापि ना करवाएं अन्यथा उस पदाधिकारी के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। एक अहम जानकारी देते हुए श्री धुरिया ने बताया कि व्हाट्सएप पर न्यूज़ पोर्टल और यूट्यूब चलाने वाले पत्रकारों में केवल संपादकों को ही संगठन से जोड़ा जाएगा और एक जिले में यूट्यूब अथवा न्यूज़ पोर्टल से सिर्फ एक सदस्य बनाए जाएंगे यह देखा गया है कि एक ही यूट्यूब चैनल के अथवा पोर्टल के एक ही तहसील में कई सदस्य बन गए हैं जिसका कोई अर्थ नहीं है ऐसी दशा में महासंघ शुद्धिकरण अभियान चलाकर अपनी साख बचाने के लिए संगठन को पूर्ण रूप से परिष्कृत एवं परिमार्जित करेगा। धुरिया ने बताया कि अनुशासन और जांच प्रकोष्ठ को अत्यधिक प्रभावी कर दिया गया है और उससे 31 अगस्त तक पूरा विवरण मंगाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know