मछलीशहर। बामी में मछलीशहर सांसद ने लाभार्थियों से किया संवाद
मछलीशहर,जौनपुर। विकासखंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी के पंचायत भवन भवन पर सांसद बीपी सरोज ने बूथ शसक्तीकरण अभियान के तहत जन चौपाल में बुधवार को विगत वर्षों में लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम के आरम्भ में प्रधान पति शैलेंद्र सिंह ने अंगमवस्त्र भेंट कर माल्यार्पण किया तत्पश्चात बारी -बारी से ग्रामवासियों एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने उनका माल्यार्पण किया। लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने ऐसे बूथों जिन पर भारतीय जनता पार्टी की हार होती रही है उन्हें हार के अन्तर के आधार पर ए,बी,सी तीन श्रेणियों में वर्गीकृत कर प्रत्येक सांसद को 100 बूथों एवं प्रत्येक विधायक को कम से कम 25 बूथों पर लाभार्थियों से संवाद स्थापित करने को कहा है जिससे इस बात का फीडबैक लिया जा सके कि लाभार्थी को लाभ केवल कागज पर मिला है या जमीनी स्तर पर मिला है। शीर्ष नेतृत्व के इसी सराहनीय प्रयास को सफल बनाने हेतु उनके द्वारा बूथ स्तर सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने पंचायत सचिव से लाभार्थियों के बारे में जानकारी ली और लाभार्थियों से फीडबैक प्राप्त किया। कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष कृष्ण कुमार दूबे, मण्डल अध्यक्ष मीरगंज रामनारायण सेठ , भाजपा जिलाउपाध्यक्ष किसान मोर्चा राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मण्डल महामंत्री महेश तिवारी, पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष शैलेश गिरी,सम्बंधित बूथों के प्रभारी तथा खण्ड विकास अधिकारी मछलीशहर अस्मिता सेन, सहायक विकास अधिकारी ( पंचायत) मछलीशहर रामनिहोर, पंचायत सचिव अमित सिंह, लेखपाल अभिषेक सिंह थानाध्यक्ष पवांरा रामसरीख गौतम, पंचायत सहायक कनक सिंह, संजीव सिंह, राकेश सिंह, अरविंद उपाध्याय, कृष्ण मुरारी उपाध्याय,राम सिंह,रामलगन पाल सहित ग्रामवासी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know