उतरौला(बलरामपुर) ब्लाक संसाधन केंद्र श्रीदत्तगंज में सेल्फ स्टीम एण्ड बाड़ी कान्फिडेस कार्यशाला के प्रशिक्षण के अन्तिम दिन सहभागी शिक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रतिवेदन विश्व मोहन श्रीवास्तव द्वारा पढ़कर सुनाया गया। इसमें कार्यशाला का सारांश प्रतिभागियों द्वारा बताया गया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज सियाराम वर्मा ने प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों का मनोबल व दिशा निर्देशन कर उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर अमित धर द्विवेदी व दिनकर भारती के द्वारा अध्यापकों को आदर्श रूप व कामिक्स बुक के साथ सभी प्रतिभागियों का माक कक्षा को संचालित कराया गया जो रोचक रहा। इसका उद्देश्य छात्र छात्राओं में उनकी सम्पूर्ण अन्तनिहित शक्तियों का बाह्य प्रकटय करना है। इसमें प्रशिक्षण टूल्स एवं शिक्षा संदर्शिका के माध्यम से अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण की आन लाइन मानटर्रिग सीमैट प्रयागराज द्वारा की गई। इसमें आन लाइन अन्य सेल्फ इस्टीम की इकाइयां को जोड़ा गया है। इनके द्वारा लखनऊ व प्रयागराज से मानटरिग की गई।इस प्रशिक्षण में किशोरियों के सम्पूर्ण विकास सेल्फ डिफेंस एवं मौलिक सृजनात्मक शक्तियो के विकास पर प्रशिक्षण दिया गया। आपसी ग्रुप डिस्कशन और प्रोजेक्ट प्रशिक्षण विधि के द्वारा विभिन्न शीर्षक,उपशीर्षको के प्रोजेक्ट निर्माण और उनके विश्लेषण के द्वारा अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया। सभी प्रतिभागी अपने विघालय में पहुंचकर बच्चों में इन मूलभूत शक्तियों का विकास करेंगे। प्रतिभागियों ने बहुत ही आनन्द पूर्वक प्रशिक्षण की बारिकियों को समक्षा व सीखा। खण्ड शिक्षा अधिकारी सियाराम वर्मा ने प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों के लिए खान पान की विशेष व्यवस्था की।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know