बाराबंकी। तेज हवा और बारिश के कारण बेपटरी हुई बिजली व्यवस्था को सुधारने में पावर कॉर्पोरेशन की टीमें शुक्रवार को भी लगी रहीं। बृहस्पतिवार को करीब 1200 गांवों की बिजली गुल हो गई थी। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 1050 गांवों की आपूर्ति तो बहाल हो गई मगर 150 गांव में बिजली आपूर्ति शुरू करना चुनौती से कम नहीं है। क्योंकि बिजली के खंभे टूटे पड़े हैं। फतेहपुर क्षेत्र में 50 गांवों और रामनगर के 100 गांवों में बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है।
हैदरगढ़ क्षेत्र में 16 घंटे बाद शुक्रवार दोपहर बिजली आपूर्ति शुरू हुई। लेकिन रातभर ग्रामीणों को बिना बिजली गुजारनी पड़ी। पावर कॉर्पोरेशन के कर्मचारी शुक्रवार सुबह से ही जुटे रहे और इनकमिंग ट्रांसफार्मर और क्षतिग्रस्त लाइन को दुरुस्त किया। बुढनापुर, जलालपुर, बारा, रौनी, वैद्यखेरा, भितरी, मनी का पुरवा, तेजवापुर, सरैंया, गोतौना, सोनिकपुर, रायपुर, जमुनीपुर समेत करीब पांच सौ गांवों की बिजली आपूर्ति शुरू हुई। शुक्रवार को दिन में तय रोस्टिंग के अनुरूप आपूर्ति होने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली
बाराबंकी ब्यूरो चीफ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know