आधार कार्ड को मतदाता सूची से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बुधवार सुबह रायफल क्लब में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि पहली अगस्त से आधार कार्ड को वोटर लिस्ट को जोड़ने का अभियान शुरू होगा। इस कार्य में सभी बूथ लेवल अफसरों को लगाया गया है। 15 अगस्त तक इस अभियान को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था स्वैच्छिक है। बीएलओ आधार से जुड़ी जानकारी लेने के लिए मतदाता से सिर्फ अनुरोध कर सकते हैं। उन्हें बाध्य नहीं कर सकते हैं। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रणविजय सिंह समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know