खुटहन/जौनपुर। अनुसूचित जाति बन जाबकार्ड का अनुचित लाभ लिए जाने का आरोप
खुटहन,जौनपुर। बड़नपुर गाँव में एक सुविधा सम्पन्न सामान्य जाति के ब्यक्ति द्वारा दलित बन जॉबकार्ड के माध्यम से हजारों रूपये का भुगतान करा लेने का आरोप ग्रामीणो ने लगाया है। उनके द्वारा शनिवार को बीडीओ को एक शिकायती पत्र देकर प्रकरण की जांच कराने की मांग की गई है। वहीं लाभार्थी का कहना है कि वह किसी सरकारी लाभ के पद पर नहीं है। उसका जाबकार्ड बना है वह मजदूरी किया है। जिसका भुगतान उसे दिया गया है रही बात अनुसूचित जाति बनने की तो इसके बिषय में हम खुद नहीं जानते कि ऐसा क्यों और किसने किया। उसके खिलाफ हम खुद न्यायालय जाएंगे। गाँव निवासी अरविंद सिंह, धीरेंद्र सिंह, शरद सिंह, मनोज सिंह आदि का आरोप है कि गाँव के शिवाकर उपाध्याय जो कि सुविधा संपन्न परिवार के है। वह अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर जाबकार्ड धारी बन गए। बगैर काम किए प्रधान व सचिव की मिली भगत से हजारों रूपये भुगतान भी ले लिए। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी वीरभानु सिंह ने कहा कि जाबकार्ड हर गरीब परिवारो का बनाया जा सकता है। चाहे वह किसी भी जाति वर्ग का हो। रही बात सामान्य से अनुसूचित जाति में फर्जी तरीके से सामिल होने की, इसकी जांच कराकर दोषियो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know