मछलीशहर। सात लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज
मछलीशहर,जौनपुर। लगातार कई बार कजियाना मोहल्ले के 400 KVA ट्रांसफार्मर में फाल्ट होने पर बिजली विभाग द्वारा अधिशासी अभियंता रामानंद मिश्रा के नेतृत्व में जे.ई.अभिषेक केसरवानी व लाइन स्टाफ की टीम द्वारा कजियाना मोहल्ले में गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कुल सात लोगों के विरुद्ध कटिया एवम मीटर बाईपास विधि से बिजली चोरी करने के सम्बंध में बिजली थाना (जलालपुर), जौनपुर में धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया तथा रुपये 10,000 से अधिक बकाया बिल वाले बकायेदार उपभोक्ताओं की लाइन विच्छेदित कराने की कार्यवाही की गई। उतारे गए कटिया वाले सभी केबलों को कटिया हटाओ, कटिया जलाओ अभियान के तहत आग लगाकर जलाया गया तथा लोगों को बिजली चोरी न करने का संदेश दिया गया। चेकिंग की कार्यवाही से कटियाधारकों एवम बिजली चोरों में भय का माहौल व्याप्त रहा। जे.ई. अभिषेक केसरवानी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी कजियाना मोहल्ले में चेकिंग कर 14 लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी की कार्यवाही की गई थी लेकिन उक्त मोहल्ले के लोगों के बिजली चोरी की प्रवित्ति में सुधार नहीं हो रहा है जिससे विद्युत लाइन पर अवैध लोड बढ़ जाने के कारण आए दिन फाल्ट होता रहता है और ईमानदार उपभोक्ताओं को भी आपूर्ति बाधा का सामना करना पड़ता है। इस प्रकार की कड़ी कार्यवाही को आगे भी जारी रखने की बात कही गई। उपरोक्त चेकिंग टीम में लाइनमैन रमाकान्त, निविदाकर्मी हुबलाल, राजेश, ज्ञानेन्द्र, आदि सम्मिलित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know