जौनपुर। दो युवकों ने कपड़े की दुकान में लगाई आग
20 लाख से अधिक की क्षति सीसीटीवी में पूरी घटना हुई कैद
दुकानदार ने दी अज्ञात के विरुद्ध तहरीर
खुटहन,जौनपुर। पट्टी नरेंद्रपुर बाजार में सोमवार की रात जनरल स्टोर व कपड़े की दुकान में दो युवकों ने आग लगा दी। जब तक आग बुझाई जाती तब तक कपड़े व सभी सामान खाक हो चुके थे। दुकान मालिक के अनुसार 20 से 25 लाख रुपये की क्षति हुई है। आगजनी की पूरी घटना सामने की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने दो अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पट्टी नरेंद्रपुर निवासी राजेश बरनवाल की शाहगंज मार्ग पर एक ही छत के नीचे जनरल स्टोर व कपड़े की दुकान है। रात करीब नौ बजे रोजाना की तरह राजेश दुकान बंद कर घर चले गए। भोर में करीब तीन बजे दुकान से धुआं निकलते देख बाजार के पहरेदार ने पड़ोसियों व राजेश बरनवाल को बताया। राजेश बरनवाल दुकान पर तुरंत पहुंचे, किंतु तब तक आग भयावह रूप ले चुकी थी। पुलिस व अग्निशमन दस्ते को सूचित किया गया। बुलडोजर मंगाकर शटर तोड़ने पर बचाव कार्य शुरू हो सका। करीब दो घंटे बाद अग्निशमन दस्ता दो दमकल वाहन लेकर आ गया। जवानों ने बाजारवासियों की मदद से अथक प्रयास कर आग बुझाई। तब तक सब कुछ खाक हो चुका था। सुबह पीड़ित दुकान मालिक ने एसडीएम शाहगंज को घटना की जानकारी दी। राजस्व टीम ने आकर क्षति का जायजा लिया। सीसीटीवी के फुटेज से हुआ आगजनी का राजफाश पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी, किंतु सामने की दुकान पर लगे दोपहर बाद सीसीटीवी के फुटेज देखने पर आगजनी का राजफाश हुआ। फुटेज में दिखा कि दो बजकर सात मिनट पर दो युवकों ने बोतल से शटर के नीचे से कोई ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल दिया। इसके बाद माचिस की तीली जलाकर दुकान में फेंकी और तेजी से भाग गए। युवकों की उम्र लगभग 25 वर्ष थी। वह शर्ट-पैंट पहने हुए थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know