अंबेडकर नगर।जलालपुर नगर तथा आसपास के ग्रामीण इलाकों में खरीददारी का केंद्र बिंदु रही गुरुवार को लगने वाली साप्ताहिक हाट जन सुविधाओं के अभाव और बढ़ती महंगाई के चलते दिनों दिन बदहाली की तरफ अग्रसर है।
साप्ताहिक हाट में आने वाले दुकानदार और खरीदारी के लिए पहुंचने वाले ग्राहक दोनों ही गंदगी की भरमार के चलते परेशान है। गुरुवार को लगने वाली साप्ताहिक हाट में पहले जहां दूर-दूर से व्यापारी दुकानें लेकर आते थे लेकिन ग्राहकों की संख्या में कमी और बदहाली के चलते अब स्थानीय व्यापारियों की अधिकता रह गई है। वही हाट में दुकान लगा रहे कपड़ा व्यापारी सतनाम सिंह ने बताया कि बीते 2 साल में माल का खरीदी दाम काफी बढ़ चुका है जिससे बिक्री की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है वही ग्राहकों को पहले की तरह सस्ते माल की ही दरकार रहती है जिसके चलते ग्राहको की संख्या में कमी दिखाई पड़ रही है। रेडीमेड कपड़े की दुकान लगा रहे मोहम्मद आसिफ ने कहा कि पानी रुकने के चलते दुकान नहीं लगती है चारो तरफ गंदगी का साम्राज्य होने के चलते ग्राहक प्रभावित हो रहे हैं। वही कॉल के हिसाब से कपड़े के विक्रेता इरफान हैदर ने कहा कि बीते कोरोना काल से पहले ₹100 प्रति किलो की खरीद के कपड़े अब ₹200 प्रति किलो से भी ज्यादा महंगे हो चले हैं जिसके चलते महंगाई बढ़ी है और ग्राहकों की संख्या कम हुई। जूते चप्पल के कारोबारी गुड्डू ने बताया कि हॉट लगने की जगह पर जन सुविधाओं को बढ़ाया जाना आवश्यक है जिससे दशकों से लग रही इस हॉट को बदहाली का शिकार बनने से बचाया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know