खुटहन। जश्ने मिदहते अहलेबैत महफिल में शायरों ने पेश किया कलाम
तिघरा गांव में ऑल इंडिया महफिल में जुटे मशहूर शायर
खुटहन,जौनपुर। तिघरा गांव में गुरुवार की देर रात्रि जश्ने मिदहते अहलेबैत ऑल इंडिया महफिल संपंन हुई। पूरी रात शायरे अहलेबैतों ने अपने अपने बेहतरीन कलाम पेशकर बरागाहे इमाम में नजराना पेश किया। महफिल का आगाज तिलावते कलाम पाक से किया गया।जिसके बाद मौलाना सैयद शाहिद रिज़वी मुंबई ने तकरीर करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में जो आज इस्लाम जिंदा है वोह अहलेबैत की बदौलत है। ऐसे में आज हम लोग उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर इस्लाम को और बुलंदी पर पहुंचाने का काम करें। साथ ही मौलाना हसन अब्बास नजफी, शौकत रिज़वी नरवारी, रजा अब्बास इमामे जुमा तिघरा, अकील तुराबी मुंबई ने भी अपनी तकरीरों में नबी की सीरत के साथ साथ अहलेबैत की फजीलतों को बयान किया। महफिल में नायाब हल्लौरी, फखरी मेरठी, नायाब बयलावी, मौलाना कर्रार हैदर मौलाई, हसन मीरपुरी, अजादार अजमी, शबरेज कानपुरी, मीसम काजमी, फरहान बनारसी, मीर हिलाल रिजवी, बेताब हल्लौरी, साहिल आजमी, आरिफ अकबराबादी, सज्जाद हल्लौरी, तनवीर आजमी, मुदस्सिर जौनपुरी, रेहान जलालपुरी, शरफ उतरौलवी, जेना जफराबादी व आमिर फैजाबादी ने अपने अपने कलाम पेशकर पूरी रात महफिल को रौशन रखा। साथ ही डॉक्टर इरफान खान, रफत आलम, जीशान हैदर, अली हसन रिजवी, सैयद समर रिजवी सहित अन्य अतिथियों का विशेष सम्मान किया गया। महफिल का संचालन जाहिद कानपुरी ने किया। इस मौके पर वकील खान, शब्बीर हसन, मुजाहिद हुसैन, हादी हसन, मीसम खान, नौशाद अली, असगर अली मुन्ना, कमरूद्दीन सलमानी, अहसान खान, असफी रजा, शमशीर खान, इमरान खान, कमर अली, मिंटू, आमिर, बबलू, इरफान, काजू, मासूम सहित सभी वालंटियर्स पूरी रात महफिल में आये हुए लोगों के स्वागत में जुटे रहे। महफिल के कंवीनर हैदर भाई व सेक्रेटरी अंजुमन पैगामी हुसैन रजि. तिघरा इम्तियाज खान ने सभी का आभार प्रकट किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know