जौनपुर। महिला ने दारोगा पर बेल्ट से मारने का लगाया आरोप


जौनपुर। थाना चंदवक क्षेत्र के परशुपुर गांव की रहने वाली एक महिला ने दारोगा पर थाने में बंद कर बेल्ट से मारने का आरोप लगाया है। मामला जौनपुर के चंदवक थाने का है। आरोप है पुलिस ने गुरुवार को लगभग 8 घंटे तक थाने में बंद रखा। इतना ही नहीं बल्कि दारोगा ने बाल खींचकर दीवार में भी लड़ाया है। महिला ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है। जिलाधिकारी ने इस बाबत सीओ को निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाई करने करने का आदेश दिया है। वहीं इस मामले में सीओ केराकत ने बताया कि संबंधित मामले में जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। थाने में महिला के साथ मारपीट की बात से उन्होंने इंकार किया है। परशुपुर गांव की दुर्गावती देवी ने आरोप लगाया है कि उनका पटीदार राजबली यादव से विवाद चल रहा था। गुरुवार को किसी मामले को लेकर कहासुनी और मारपीट हुई थी। पाटीदार द्वारा इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई थी। दुर्गावती देवी ने आरोप लगाया है कि थाना चंदवक की पुलिस ने पाटीदार के साथ मिलीभगत कर उन्हें थाने में बंद कर बुरी तरह से पट्टे और लाठी से पीटा है।
महिला का आरोप है कि चंदवक थाने पर तैनात दरोगा रमेश कुमार ने उनको थप्पड़ भी मारे। इसके बाद उन्होंने बाल पकड़कर दीवार पर सिर लड़ाया। इसके बाद थाने पर तैनात महिला पुलिसकर्मी भारती सिंह से भी मारने को कहा। थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को चेतावनी दी कि अगर इसकी शिकायत भविष्य में वह किसी अधिकारी से करेगी तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको जेल में डाल देंगे। महिला ने शिकायत करने की बात कही तो पुलिसकर्मियों ने उसे दोबारा मारना शुरू किया। शिकायत न करने की शर्त पर पुलिस ने देर शाम उसका चालान के उसे छोड़ दिया। चंदवक थाने पर अपने साथ हुई बर्बरता की गुहार लेकर महिला शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच गई। महिला ने डीएम मनीष कुमार वर्मा को अपने साथ थाने में हुई घटना के बारे में बताया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने इस संबंध में सीओ को निरीक्षण कर नियम संगत कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। सीओ द्वारा बताया गया कि थाने के अंदर ऐसी कोई घटना नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि महिला का चालान 151 के अंतर्गत हुआ है तो निश्चित रूप से मेडिकल की कार्रवाई के बारे में पता करेंगे। उन्होंने बताया कि 2 पक्षों के बीच विवाद हुआ था। थाने में मारपीट का आरोप अगर लगाया जा रहा है तो इसकी भी जांच की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने