केराकत। जल चढ़ाकर घर वापस लौट रहे मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत
शव घर पहुँचते ही परिजनों में मचा कोहराम
केराकत जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिहौल गांव निवासी सोमारू निषाद 42 वर्ष की रविवार को देर रात काशी विश्वनाथ मन्दिर में जल चढ़ाकर वापस घर आते समय दानगंज बाजार में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मौत की खबर जब साथ चल रहे साथियों ने घर पर दिया तो परिजनों में कोहराम मच गया। गौरतलब है कि कांवर लेकर सुमारू निषाद रविवार को देर शाम घर से वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए निकले थे। सोमवार को बाबा का अभिषेक के उपरांत वापस बनारस से घर लौट रहे थे कि रात लगभग ढाई बजे के करीब दानगंज बाजार में वाराणसी से आजमगढ की तरफ से तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने पीछे से पैदल चल रहे सुमारू निषाद को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके चलते वह दूर जाकर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए। साथ चल रहे कावरियों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुचीं पुलिस ने घायलावस्था में सुमारू निषाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोलापुर लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने सोमारू को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँचे परिजनों के समक्ष पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु शिवपुर पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया। मृतक अपने पाँच भाईयो में सबसे छोटा था। उसके दो पुत्र और तीन पुत्री है। सोमारू लकड़ी के टाल पर लकड़ी चीरने का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know