खुटहन। बिधायक ने विद्युत उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण
खामियाँ सुधारने का दिया निर्देश
खुटहन, जौनपुर। बिधायक रमेश सिंह ने मंगलवार को खुटहन विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। यहाँ मौजूद जेई देवेंद्र यादव से लोवोल्टेज और आये दिन आपूर्ति में हो रहे फाल्ट को सुधारने को लेकर कड़ा निर्देश दिया। विद्युत आपूर्ति को लेकर तमाम शिकायतो की जांच को सायं लगभग साढ़े पांच बजे अचानक उपकेंद्र पर पहुंचे बिधायक ने वहां मौजूद जेई से समस्या को लेकर बातचीत किया। फाल्ट और लोवोल्टेज को लेकर जेई ने बताया कि जर्जर तार और आवश्यकता से कम ट्रान्सफार्मरो की वजह से यह समस्या बनी हुई है। बिधायक ने कहा कि खुटहन उपकेंद्र के नगवां, रसूलपुर और शेखपुर तीनों फीडरो के जर्जर तार व आवश्यक ट्रान्सफार्मरो की सूची बनाकर अति शीघ्र प्रस्तुत कीजिये। ताकि स्टीमेट बनाकर धन उपलब्ध कराया जा सके। इस मौके पर शशांक तिवारी, रंगीले विश्वकर्मा, राजू सिंह, अमरनाथ मिश्रा आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know