जलालपुर, अंबेडकर नगर। बीते कई दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों की लापरवाही को बताते हुए रोड को जाम कर दिया । कई घंटे के बाद कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खाली कराया जा सका । 
बीते गुरुवार शाम को हुई बरसात के बाद जाफर गंज उपकेंद्र के टिकरी वा झारखंड फीडर की बिजली आपूर्ति ना होने के चलते लगभग 40 गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है उपभोक्ताओं समेत अन्य दुकानदारों वा किसान बिजली की सप्लाई ना होने से काफी दिक्कतों का सामना करते-करते आजिज आ गये बिजली ना होने की वजह से किसान अपने फसलो को नहीं लगा पा रहे है जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने मालीपुर अकबरपुर रोड पर बांस बल्ली लगाकर रोड को जाम कर दिया । जाम करने के बाद भी कोई अधिकारी घंटो तक नहीं पहुंचा फिलहाल उपभोक्ताओं ने पुलिस के कहने पर जाम समाप्त कर दिया उपभोक्ता अरुण पांडे, दीपक सिंह, अंकुर सिंह, आशुतोष सिंह आदि ने बताया कि पहले ओवरलोड का बहाना बनाकर बिजली की कटौती की जा रही थी एक नया फीडर झारखंड बाबा के नाम से अलग से बन गया इसके बावजूद भी बिजली नहीं मिल पा रही है आंधी और बरसात तीन दिन आये बीत गया परन्तु जेई और लाइनमैनो की लापरवाही से बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है जब तक इन सबका ट्रांसफर नहीं हो जाता है तब तक बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल पाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने