ब्यूरो चीफ विकास कुमार निषाद की रिपोर्ट
उपरोक्त बातें राज्य सभा सदस्य डाक्टर अशोक वाजपेई ने अकबरपुर और केदार नगर मण्डल के बूथ समिति की मजबूती के लिए बूथों पर संपर्क के दौरान कही।उन्होंने कहा कि बूथ समिति की सशक्तिकरण का अभियान भाजपा नेतृत्व द्वारा चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं संचालित की जा रही है वह गांव,गरीब और किसानों के हितों को देखते हुए संचालित किए जा रहे हैं।डाक्टर वाजपेई ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों को फ्री राशन,फ्री आवास,फ्री गैस कनेक्शन,5 लाख तक निःशुल्क इलाज के लिए गोल्डन कार्ड,फ्री शौचालय,किसानों को किसान सम्मान निधि,बालिकाओं की समृद्धि सहित कई प्रकार की योजनाओं का लाभ हर समाज और वर्ग को दिया है।
सांसद डाक्टर अशोक वाजपेई ने अकबरपुर नगर मण्डल की सीहमई,गोविंदपुर गणेशपुर,गौसपुर, अमरौला,लोरपुर,अकबरपुर,नगरपालिका,जी के जेटली,गौहन्ना,कटेहरी विधान सभा क्षेत्र के केदार नगर मण्डल की बहादुरपुर,फरीदपुर कला,नैपुरा,दशरथपुर,फूलपुर,दुर्गापुर, चितवई,बलरामपुर,मदारपुर,मुजाहिदपुर,नंदापुर बूथों पर जाकर बूथ अध्यक्ष गणों से बूथों की मजबूती की बिंदुओं पर चर्चा कर बूथ की मजबूती के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि सांसद डाक्टर अशोक वाजपेई के दो दिवसीय बूथ सशक्तिकरण अभियान में अकबरपुर नगर मण्डल और केदार नगर मण्डल की बूथ सशक्तिकरण अभियान में भाजपा जिला महामंत्री अभियान संयोजक दिलीप पटेल देव,जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव,आईटी जिला संयोजक मनीष मिश्र,भाजपा नेता मनोज गुप्ता गुड्डू,मनोनीत सभासद डाक्टर हिमांशू गुप्ता,भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित पाण्डेय,किसान मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ल,शिव कुमार द्विवेदी,पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनोज मौर्य,युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक सिंह यादव,संतोष वर्मा,व्यापारी कल्याण बोर्ड सदस्य शुभम अग्रहरि,राम सिंघासन पाण्डेय,उमा शंकर सिंह,जगन्नाथ गुप्ता,मुकेश कुमार,नन्द लाल गुप्ता,महेंद्र गौड़,अनिकेत अग्रहरि, रामजी मौर्य,प्रिंस मोदनवाल,शनि सोनकर,राज सोनी आदि शामिल रहे।
खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें। मो.9838550303,8112931792
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know