जौनपुर। डीएम ने प्रगतिशील किसानों को प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित
 
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कराएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन विभाग से पौधा प्राप्त कर तत्काल पौधारोपण का कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो भी पौधा लगाया जाए उसको सुरक्षित रखने एवं उनकी सिंचाई आदि की व्यवस्था भी की जाए। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वन अधिकारी प्रवीण खरे को निर्देश दिए कि मांग के अनुसार सभी को समय से पौधे उपलब्ध कराएं। उन्होंने सड़क के किनारे छायादार, आवला एवं विभिन्न प्रजाति के वृक्षों को लगाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल को निर्देशित किया कि सरकारी तथा प्राइवेट स्कुलों में पौधे लगवाने हेतु समस्त खण्ड शिक्षाधिकारी स्तर से समस्त स्कूलों को निर्देश दे दिया जाये कि पौधे को विद्यालयों और कार्यालय के खाली स्थानों पर लगवाएं और उसका देख-भाल भी करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रभागीय वन अधिकारी से कहा कि जनप्रतिनिधियों, समाजिक संस्थाओं, एनएसएस, व्यापार संघ, युवा मंगल दल सहित समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं को इस महा अभियान को सफल बनाये जाने और बृहद स्तर पर पौधारोपण किये जाने के लिए अनुरोध करें। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वन अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में जो किसान भाई सम्मानित हुए हैं उनके माध्यम से पौधारोपण कराएं जाएं और उस पौध को बडे होने तक उनकी सहभागिता भी सुनिश्चित कराये जाएं। जिलाधिकारी के द्वारा प्रगतिशील किसानों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले किसानों में ग्राम पंचायत दुगोली कला बदलापुर के निवासी सहायक अध्यापक अतुल कुमार सिंह एवं धर्मराज तिवारी जिनके द्वारा बांस एवं फलदार वृक्षों की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है, ग्राम पंचायत सलामतपुर पोस्ट बेलावा, लेदुका (बक्सा) के जितेंद्र बहादुर सिंह उर्फ डिग्री सिंह को बड़े पैमाने पर बांस की खेती करने पर जिलाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने