जौनपुर। त्यौहार पर नई परम्परा नहीं शुरु की जाएगी- जिलाधिकारी
जौनपुर। जनपद में बन्धुत्व, एकता, सौहार्द, प्रेम बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में धार्मिक गुरुओं, समाजसेवी संगठनों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ आगामी त्योहार मोहर्रम, रक्षाबंधन एवं अन्य त्योहार के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त लोगो से कहा कि आगामी त्योहार चन्द्र दर्शन के अनुसार मोहर्रम एवं 12 अगस्त को रक्षा बन्धन का पर्व सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने कहा कि त्योहार के दृष्टिगत जनपद में मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया है, थानों पर शान्ति समिति की बैठकें की जा रही है। उन्होंने समस्त तैनात मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक स्थिति में व्यवहार कुशलता, दृढ़ता, धैर्य एवं दूरदर्शिता से काम करेंगे, प्रत्येक स्थिति में अपने कुशल नेतृत्व में शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे। किसी भी विषम परिस्थिति में सूचना जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित क्षेत्र में तैनात मजिस्ट्रेट को त्वरिततम साधनों से उपलब्ध कराई जाए।जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्र में मस्जिदों की सफाई, पेयजल, प्रकाश आदि की प्रबंध कराना सुनिश्चित किया जाए। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि जो सड़कों में गड्ढे हो उन्हें तत्काल भर दिया जाए। उन्होंने कहा कि शस्त्र प्रर्दशन की अनुमति नही है। अगर सोशल मीडिया पर कोई प्रतिबंधित और आपत्तिजनक संदेश प्राप्त होता है तो प्रशासन को अवगत कराएं, पहचान सुनिश्चित करने के उपरांत सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ विधिसंवत कार्रवाई की जाएगी। अगर प्रतिबंधित संगठन की सक्रियता के बारे में पता चलता है तो अविलंब अवगत कराएं, जिससे प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि कानून सभी के लिए एक समान है अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा किसी के धर्म को ठेस पहुंचाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा कहा गया कि जहां-जहां जुलूस निकलता है वहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा जाकर खुद देखा जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में जैसे त्योहार मनाया जा रहा था वैसे ही त्योहार मनाया जायेगा, किसी भी प्रकार की नई परम्परा नही शुरु की जायेगी। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 रामप्रकाश, समिति के सदस्य और व्यापार मण्डल के सदस्यगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know