करंजाकला। आग लगने से कई घरों को भारी नुकसान
करंजाकला, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के करसावां गांव में आग लगने से कई घर,मडहे जलकर राख हो गए,घटना के बाद पहुंचे उच्च अधिकारियों ने सरकारी सूविधाओ का लाभ दिलाने का दिया आश्वासन। करसावां गावं के निवासी के महेन्द्र पाल का कच्चा मकान है आर्थिक स्थिती ठीक ना होनेे के कारण परिवार इसी घर मे रहने को विवस है। बृहस्पतिवार सुबह खाना खाने के बाद महेन्द्र घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी बीच मडहे के उपर से धुआ निकलने लगा जब तक महेन्द्र कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और बगल में बने राजकुमार पाल के कच्चा मकान में आग लग गई।
लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक बगल में बने एक और कच्चा मकान भुलई पाल के घर में भी आग लग गई और चारो तरफ हाहाकार मच गया है। शोरगुल की आवाज सुनते ही आसपास के लोग जुट गए और आग बुझाने लगे तभी बगल मुख्तार शेख सोहन निषाद के महडे में आग की चिनगारी जाने से मडहे में रखा भुसा भी जलने लगा और देखते देखते आग की चपेट में कई घर आ गया और जलकर राख हो गया ग्रामीणो ने इसकी सुचना दमकल विभाग को दी लेकिन जब तक दमकल विभाग मौके पर पहुंचती तक ग्रामीणो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पा लिया था।
घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय पुलिस और लेखपाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीडित परिवार को सरकारी सुविधाओ का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know