खुटहन। भूमि विवाद मे दबंग पड़ोसी ने शिक्षक व उसके माँ बाप को पीटा
खुटहन, जौनपुर। बीरपालपुर गाँव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दबंग पड़ोसी ने शिक्षक व उसके माता पिता को लाठी डंडा से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने पांच लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर थाने में दिया है। जब कि दूसरा पक्ष फरार बताया जा रहा है। गाँव निवासी कमला प्रसाद का आरोप है कि वह अपने घर के बरामदे में बैठे हुए थे। तभी पड़ोसी एक युवक कुल्हाड़ी से उनके घर के सामने लगे करौंदे के पेड़ को काटने लगा। मना करने पर उसके पक्ष से चार और लोग लाठी डंडा लेकर आ गए।अचानक उसे घेर कर पीटने लगे। बचाव को आया पुत्र मोहित जो कि परिषदीय विद्यालय में शिक्षक है, उसे भी पीटने लगे। पुत्र और पति का बचाव करने पहुँची राजकुमारी देवी को भी दबंगो ने नहीं छोड़ा। उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया। तीनों घायलो का उपचार सीएससी पर कराया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know