*तृतीय श्रेणी कर्मचारी(कनिष्ठ लिपिक) संविदा के आधार पर 02 पदों हेतु आवेदन किये गये आमंत्रित*

दिनांक 11 जुलाई, 2022

बलरामपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक प्राधिकरण लल्लू सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर के ए0डी0आर0 केन्द्र पर तृतीय श्रेणी कर्मचारी(कनिष्ठ लिपिक) संविधा पदों हेतु सृजित किए गए पदों का कार्यकाल 28 फरवरी, 2023 तक होगा। तृतीय श्रेणी कर्मचारी(कनिष्ठ लिपिक) संविदा के आधार पर 02 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है, जिसका मानदेय रु0 10,720 प्रति माह निर्धारित किया गया है।
           आवेदन हेतु पात्रता की शर्ते निर्धारित की गयी है। आवेदक को इण्टरमीडिएट या समकक्ष,  DOEACC    सोसाइटी द्वारा  CCC     प्रमाण पत्र या कम्प्यूटर डिप्लोमा/बी0सी0ए0/एम0सी0ए0 आदि को वरीयता दी जायेगी। आवेदक हिन्दी भाषा में कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट अथवा अंग्रेजी भाषा में कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट कम्प्यूटर पर टाईप करने की योग्यता रखता है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में टाईप में आशुलेखन का ज्ञान हो उन्हें वरीयता दी जायेगी। आवेदक की आयु दिनंाक 01 जुलाई को 18 वर्ष से कम न हो तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। ऐसे व्यक्ति आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगंे, जिनके विरुद्ध कोई आपराधिक वाद/जांच लम्बित हो अथवा किसी न्यायालय द्वारा दण्डित किया गया हो। आवेदक अपना आवेदन नियम प्रारूप पर सुस्पष्ट लेख मंे भर कर आवश्यक प्रपत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति सहित कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर पिन कोड 271201 में दिनांक 18 जुलाई, 2022 की सायं 05ः00 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में अपना आवेदन भेज सकते है। जिसमें शैक्षिक योग्यता, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड/पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति,तीन पासपोर्ट साईज फोटो, अभ्यर्थी अपने नाम व पता का लिफाफा जिस पर 27 रुपये का टिकट लगा हो संलग्न कर भेज सकते है। 
अभ्यर्थी कम्प्यूटर टाईपिंग टेस्ट एवं साक्षात्कार दिनांक 24 जुलाई, 2022 को प्रातः 10ः00 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर में समस्त प्रपत्रों की मूल प्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगें।

हिन्दीसंवाद न्यूज़
, बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने