+संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर+
*अयोध्या।*
*अयोध्या में भी शुरू हुआ वन महोत्सव।*
मसौधा ब्लाक के डाभासेमर स्थित क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान में शुरू हुआ वन महोत्सव। डिप्टी सीएम केशव मौर्या के ना आने से फीका रहा वन महोत्सव।भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने शुरू किया वन महोत्सव।जनपद के आला अधिकारियों ने भी किया पौधरोपण। भाजपा नेताओं ने भी किया पौधरोपण। प्रथम फेज में जनपद में 29 लाख 28 हजार 757 पौधरोपण करने का लक्ष्य। भाजपा विधायक रामचंद्र यादव का बयान।पूरे प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए सीएम योगी ने चलाया है अभियान। प्रदेश में प्राण वायु का स्तर को बढ़ाने का प्रयास।लक्ष्य पूरा करने के लिए वन महोत्सव का आयोजन। अयोध्या में बढ़ाया जाएगा वन क्षेत्र।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know