खुटहन/जौनपुर। सावधानियां ही संचारी रोग का असली बचाव
खुटहन, जौनपुर। संचारी रोगों से बचाव के लिए शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सको व अन्य कर्मचारियों के द्वारा जागरूकता रैली निकाल लोगो को मच्छरजनित रोगों से बचाव के तरीके बताए गये। रैली को मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कस्बा में पैदल भ्रमण के पश्चात रैली पुनः अपने उद्गम स्थल पर पहुँची। जहाँ जागरूकता गोष्ठी कर समापन कर दिया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि सरकार लगातार साफ- सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए लोगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निरंतर प्रेरित करती चली आ रही है। जिसका सहभागी बन उद्देश्यो को पूर्ण कर लेने से ही हम साठ फीसदी से अधिक रोगों से स्वतः ही बच सकते है। सीएससी अधिक्षक डाक्टर रोहित लाल ने कहा कि तमाम संक्रामक रोग मच्छरो से ही फैलते हैं मच्छरो की सबसे अधिक संख्या गंदे स्थलो पर होती है। इससे बचाव के लिए हम सभी को अपने रिहायशी क्षेत्र की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। घर की नाली और आस पास जहाँ भी पानी इकट्ठा होता है। वहां समय समय पर दवाओं का छिड़काव करना चाहिए। इसके अलावा सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। इससे तमाम रोगों से बचा जा सकता है। इस मौके पर बीएमसी नवीन श्रीवास्तव, डाक्टर अमित कुमार, डाक्टर पंकज भारती, महिला चिकित्सक फहमीदा खातून आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know