प्रयागराज। सिंगल यूज़ पालीथीन संपूर्ण मानव जाति व अन्य जीव तथा जलीय जीवों के लिए खतरा है- अनामिका चौधरी
प्रयागराज। गंगा तटीय इलाकों दशाश्वमेध रोड़, बड़े गणेश मंदिर, वेणीमाधव मंदिर पुरानी जी टी रोड, राधाकृष्ण मंदिर तथा निराला मार्ग पर स्थित सभी दुकानदारों को, निवासियों को सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त प्रयागराज के लिए जनजागरण किया गया तथा सभी कपडे के थैले वितरित किए गए। प्रांत कोऑर्डिनेटर अनामिका चौधरी के नेतृत्व में मृणाली मिश्रा, नीलम शुक्ला, मंदाकिनी मिश्रा, सुमन बाला, दुर्गेश नंदिनी, नेहा केशरी, प्रेम लता मौर्या, मीनू सिंह, आस्था तिवारी, त्रिगुणात्मिका शीतल शुक्ला, सविता सिंह ने एक- एक व्यक्ति और दुकानदारों से संपर्क कर उन्हें सिंगल यूज़ पालीथीन से होने वाले नुक़सान के बारे में बताया और जागरूक किया। अनामिका चौधरी ने बताया कि सिंगल यूज़ पालीथीन से 40 प्रकार की बिमारियों से मानव ग्रसित हो रहा है और साथ ही साथ हमारा सुंदर शहर भी नाले नालियों में पालीथीन के कारण जाम हो रहा है, गंदगी सड़क पर फैलती है। अभियान में प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजक सोमनाथ मिश्रा,टीम लीडर अनिल शुक्ला, मृणाली मिश्रा, नीलम शुक्ला, सुमन बाला, सविता सिंह, मीनू सिंह,नेहा केशरी, मंदाकिनी मिश्रा, आस्था तिवारी, त्रिगुणात्मिका शीतल शुक्ला, प्रेम लता मौर्या, दुर्गेश नंदिनी, राकेश मिश्रा, सोनू अरोरा, अरुण भटनागर, विजय केशरी, राहुल मिश्रा सह मीडिया प्रभारी, रोहित यादव,अजय द्विवेदी,आर पी दुबे, आशुतोष श्रीवास्तव, ओमप्रकाश शर्मा, ओम् प्रकाश मिश्र आचार्य, कैलाश नाथ दत्ता, दिनेश श्रीवास्तव, अमित सिंह, सचिन मिश्रा, अन्नू निषाद, कमल वर्मा, आनंद जायसवाल, कैप्टन सुनील निषाद शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know