उतरौला(बलरामपुर)

गैड़ास बुजुर्ग ब्लाक परिसर में शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी ने फीता काटकर किया। ब्लॉक में रोग नियंत्रण के लिए शपथ ली गई। जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। मौजूद लोगों ने परिसर में साफ सफाई का कार्य कर स्वच्छता का संदेश दिया।
ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी ने कहा कि संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए जागरूकता जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करे कि किस तरह से बचाव कर स्वस्थ्य रहना है। बीडीओ सुमित सिंह ने कहा कि जागरूकता के उद्देश्य से ब्लाक में गोष्ठी, परिचर्चा और प्रतियोगिता कराई गई है।
उन्होंने संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को सावधानी बरतने, नालियों में पानी एकत्रित न होने देने, नियमित सफाई करने के लिए जागरूक किया। अधीक्षक डॉ शोएब अहमद ने कहा कि आसपास साफ सफाई रखने, गड्ढों एवं नलों के आसपास पानी इकट्ठा ना होने देने से डेंगू, चिकनगुनिया, मच्छर जनित अनेक बीमारियों व संक्रामक रोग से छुटकारा मिलेगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव में वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करेंगी। 
यह अभियान 1 से 31 जुलाई तक चलेगा। संचारी रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए कई कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत ही 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा।  इसके अंतर्गत आशा घर-घर दस्तक देकर लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक करेंगी। 
अभियान के दौरान आशा टीबी, इन्फ्लूएंजा, बुखार, कुपोषित बच्चों व अन्य संदिग्धों की सूची तैयार करेंगी।
बीएमसी युनीसेफ राम शंकर यादव, सहायक विकास अधिकारी हनोमान प्रसाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य, फखरूददीन खां, इसरार अहमद गौर समेत अनेक सफाई कर्मी मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने