जौनपुर। बेसिक शिक्षा के स्कूलों को बेहतर बनाने में जुटे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी


जौनपुर। प्रदेश में संचालित बेसिक स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए शासन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे निपुण भारत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सभी विद्यालय के अध्यापक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर के नेतृत्व में हर संभव प्रयास में जुटे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी तथा जूनियर स्कूलों का प्रवेश आकर्षक बनाने तथा शैक्षणिक उन्नयन के लिए जिला प्रशासन ने पहल की है। उसी क्रम में आज दिनांक 16/07/2022 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉ गोरखनाथ पटेल स्वयं जनपद जौनपुर के विकासखंड बदलापुर के विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय मिरशादपुर ,बदलापुर का निरीक्षण 11:25 बजे किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित पाए गए। 321 नामांकन के सापेक्ष 178 बच्चे उपस्थित पाए गए।विद्यालय में सफाईकर्मी प्रतिदिन नही आते हैं, जिसके संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी जौनपुर को दूरभाष पर अवगत कराया। विद्यालय में मेन्यू के अनुसार एम०डी०एम० बनता पाया गया, छात्रों का अधिगम स्तर संतोषजनक पाया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय मिरशादपुर में 12:00 बजे निरीक्षण किया। सभी अध्यापक विद्यालय में उपस्थित थे, अनुदेशक सुमन यादव अनुपस्थिति पाई गई। कमरो में साफ सफाई न होने के कारण पर्याप्त गंदगी पाई गई। कक्षा-8 के 80% बच्चे हिंदी नही पढ़ पाए। छात्रों का अधिगम स्तर अत्यंत न्यून पाए जाने के कारण  समस्त अध्यापको का वेतन माह जुलाई 2022 का अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध किया गया। प्राथमिक विद्यालय बड़ारी का निरीक्षण 12:30 बजे किया गया।निरीक्षण के समय सभी अध्यापक उपस्थित थे,परंतु शिक्षमित्र शिवकुमार प्रजापति अनुपस्थित पाए गए, इसके लिए अनुपस्थित दिवस का मानदेय अवरुद्ध किया गया। कुल नामांकन 130 के सापेक्ष 65 बच्चे उपस्थित पाए गए कक्षा-5 में 7 बच्चों के सापेक्ष केवल 3 बच्चे ही हिंदी पढ़ पाए। छात्रों का अधिगम स्तर संतोष जनक न होने की दशा में प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया जाता है कि 2 दिवस में अपना स्पष्टीकरण देना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने