जफराबाद। ब्रिजा ने मारी स्कूली वैन को टक्कर, चालक व तीन बच्चे घायल


जफराबाद, जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित बैजा बाद गांव के पास शनिवार को दोपहर 2:00 बजे ब्रिजा ने स्कूली वैन में टक्कर मार दिया, चालक व तीन बच्चे घायल हो गए। बच्चों को हल्की चोट लगी है, चालक को गंभीर चोटें आई है जिसे चालक को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ब्रिजा को कब्जे में लेकर कार्रवाई करने में लग गई है। स्कूली बच्चों को उनके अभिभावक घर ले गए। दोपहर करीब 2:00 बजे जिला मुख्यालय पर अंबेडकर तिराहा पर स्थित सावित्री कान्वेंट स्कूल की वैन छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने के लिए राजमार्ग से होते हुए सिरकोनी की तरफ जा रही थी। चालक हाईवे से बैजाबद गांव की तरफ मुड़ा की पीछे से तेज गति से आ रही ब्रिजा कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। संजोग अच्छा था कि अन्य बच्चों को ड्राइवर पहले ही रास्ते में उनके घरों पर उतार दिया था। वाहन में केवल 3 बच्चे थे। अगम सिंह 8, लक्षिता सिंह 10, सानवी सिंह 4, पिता अरविंद कुमार सिंह। तीनों बच्चों को हल्की चोट लगी। बच्चे बहुत डर गए ,भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। चालक लाल बिहारी निवासी लाइन बाजार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना होने पर स्कूल के प्रबंधक संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने