औरैया // लेह में तैनात फफूंद थाना क्षेत्र मुढ़ी गांव निवासी जवान अनुभव त्रिपाठी का पार्थिव शरीर गुरुवार को पैतृक गांव पहुंचा तो अफसरों से लेकर जनप्रतिनिधि व आसपास के गांवों के लोग जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़े जवान को गार्ड आफ आनर दिया गया फफूंद क्षेत्र के मुढ़ी निवासी स्व. उमाकांत त्रिपाठी के पुत्र अनुभव त्रिपाठी मथुरा आर्मी यूनिट में हवलदार थे। उनकी तैनाती इन दिनों लेह में थी सात जुलाई को ड्यूटी के दौरान बर्फ पर फिसलकर गिरने से घायल हुए थे और इलाज के दौरान सोमवार को आर्मी अस्पताल में निधन हो गया था गुरुवार सुबह जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव मुढ़ी पहुंचा तो अंतिम दर्शन करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, एसडीएम सदर मनोज कुमार, सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार पवन कुमार ने शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़ ने जय जवान, जय किसान, अनुभव त्रिपाठी अमर रहे लगाए अंत्येष्टि स्थल पर सेना के जवानों व पुलिस ने सलामी दी बेटे आदित्य त्रिपाठी ने शहीद जवान को मुखाग्नि दी जवान की मौत पर पत्नी आरती, मां शांति देवी, बेटे आदित्य, भाई अतुल, बहन मीनाक्षी की आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे अफसरों व जनप्रतिनिधियों ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए शांत कराया। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने