मथुरा ।। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला गोवर्धन, जनपद मथुरा में दिनाँक 09-07-2022 से 15-07-2022 तक परम्परागत रूप से मनाया जायेगा। यात्रियों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन को द्रष्टिगत रखते हुए मेला अवधि में दिनाँक 09-7-2022 से 15-7-2022 तक जनपद की  यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से संचालित होगी -----

A-   रोडवेज बसों का परिचालन नया बस अड्डा,   रेलवे ग्राउंड,   माल गोदाम   तथा मंडी समिति परिसर हाइवे (N.H.19) से किया जाएगा | 
इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन सौ सैया अस्पताल के पास बस स्टैंड वृन्दावन से होगा। इलेक्ट्रीक बसें गोवर्धन चौराहे से होकर गोवर्धन को जायेंगी तथा सौख रोड (वाया सौख) होकर मंडी चौराहा मथुरा को वापस आयेगी।
मथुरा से डींग व भरतपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन   जो गोवर्धन दर्शन/परिक्रमा हेतु नहीं जा रहे हैं,   भरतपुर तिराहा (थाना हाइवे के निकट) से जाजमपट्टी होते हुए भरतपुर की ओर जायेंगे। किसी भी दशा में गोवर्धन चौराहे या मंडी चौराहे से गोवर्धन या सौंख की तरफ नहीं जायेंगे। इसी प्रकार से भरतपुर से आने वाला कोई भी वाहन   जो दर्शन हेतु गोवर्धन नहीं आ रहा है,   वह गोवर्धन की ओर नहीं आयेगा।
रोडबेज बसें अडींग बाई पास होकर गोवर्धन की ओर जायेगी। किसी भी दशा में अडींग कस्बे में प्रवेश नहीं करेंगे। 
 गोवर्धन की ओर से जाने वाले सभी वाहन दर्शन/परिक्रमा करने के पश्चात वापस गोवर्धन चौराहे की ओर नहीं लौटेंगे बल्कि गोवर्धन सौंख बाईपास होते हुए वाया सौख होते हुए मंडी समिति चौराहा मथुरा की ओर आयेंगे।

   छटीकरा से राधा कुण्ड मार्ग से सिर्फ दो पहिया/चार पहिया वाहन कस्बा गोवर्धन में आयेंगे तथा उपरोक्त वाहन बरसाना होकर NH19 को जायेंगे।
 कुम्हेर/डींग/भरतपुर/कामा की ओर से आने वाले बड़े वाहन गोवर्धन रिंग रोड से आगे नहीं आयेंगे। पहले ही निर्धारित पार्किंग में पार्क किये जायेंगे।
 कुम्हेर, राजस्थान की तरफ से तथा जाजमपट्टी, मगोर्रा की ओर से गोवर्धन की ओर आने वाले वाहनों में से ट्रैक्टर, प्राइवेट बस आदि बड़े वाहनों को गोवर्धन की ओर नहीं आने दिया जाएगा। इन पर बैठे यात्रियों को गोवर्धन पहुंचाने हेतु रोडवेज द्वारा मिनी बसों की व्यवस्था की गई है। दो पहिया/चार पहिया वाहनों को इस मार्ग से कस्बा गोवर्धन की ओर आने दिया जायेगा तथा इनको  निर्धारित पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
दिल्ली हरियाणा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन छाता, सहार मार्ग से गोवर्धन को आयेंगे एवं आनंद मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में पार्क कराए जाएंगे। 
छटीकरा और छाता की ओर से गोवर्धन आने वाले वाहन कस्बा बरसाना होकर कोसी (NH19) को वापास जायेंगे।
कस्बा बरसाना की ओर से कोई भी वाहन गोवर्धन नहीं आयेगा।
तीर्थ यात्रियों को लाने वाली बड़ी बसें, ट्रैक्टर, ट्रॉली, भारी वाहन मथुरा गोवर्धन रोड जचौडा स्थित पार्किंग में पार्क कराये जायेगे।
कस्बा गोवर्धन में रोडवेज बसों की पार्किंग महमूद चौराहे के पास सौख रोड पर रहेगी।
मथुरा से गोवर्धन अपने निजी वाहनों से आने वाले तीर्थ यात्री निर्धारित पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करके ई-रिक्शा से कस्बा गोवर्धन में प्रवेश करेंगे तथा परिक्रमा/दर्शन के पश्चात ई-रिक्शा से पार्किंग स्थल तक पहुंचकर अपने वाहन से सौख रोड से सौख होते हुए मथुरा आएंगे।
(B) बारिश की दशा में रोडवेज बसें पूर्ववत चलेंगीं| छोटे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था में निम्न बदलाव किया जाएगा-
बारिश के कारण नियत पार्किंग अनुपयोगी होने की दशा में ठोस व् पक्के स्थान वाले पार्किंग स्थलों में ही पार्किंग कराई जायेगी|
इसके उपरान्त शेष वाहनों को सडक किनारे एक लाइन में पार्क कराया जाएगा|
मथुरा गोवर्धन रोड पर अडींग बाई पास (गोवर्धन साइड) से ही वाहन रोड किनारे खड़े कराए जायेगे|
बरसात की दशा में पार्किंग व्यवस्था असफल होने की दशा में निम्न स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था करायी जायेगी -
1- बस स्टैंड, गोवर्धन।
2- एकता तिराहे से परिक्रमा मोड़ तक।
3- सौंख रोड से बाईपास से पूंछरी का लोटा तक बाईपास तक एक तरफ पार्किंग करायी जाएगी।
4- डींग रोड से पूंछरी का लोटा बैरियर तक राजस्थान से आने वाले वाहन एक तरफ पार्किंग करायी जायेगी। 
5- मंडी समिति के अंदर थाना हाइवे अंतर्गत NH19 पर वाहन पार्किंग करायें जायेंगे तथा उक्त वाहनो की सवारियां रोडवेज बसों से ही यात्रा करेंगे।
मार्ग- वार पार्किंग व्यवस्था
सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में 45 स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाये गए हैं------

1- मथुरा गोवर्धन मार्ग (गोवर्धन चौराहा-अडींग बाईपास-गोवर्धन) पर 17 स्थलों पर पार्किंग।

2- गोवर्धन-सौंख-मंडी चौराहा मार्ग (ब्लॉक तिराहा-राजीव तिराहा-सौंख कस्बा-मंडी समिति चौराहा तक 3 पार्किंग स्थल तथा रोडवेज बस स्टैंड।
3- कुम्हेर रोड पर 2 पार्किंग स्थल।
4- डींग रोड पर 7 पार्किंग स्थल।
5- गोवर्धन-बरसाना पर 1 पार्किंग स्थल।
6- नीमगांव/छाता रोड पर 3 पार्किंग स्थल।
7- राधा कुण्ड बाईपास पर 2 पार्किंग स्थल।
8- छटीकरा रोड पर 7 पार्किंग स्थल।

मथुरा शहर की यातायात व्यवस्था-
1. रेलवे के माध्यम से आने वाले तीर्थयात्री स्टेशन पर स्थित मालगोदाम, बस स्टैंड, धौली प्याऊ बस स्टैंड से रोडवेज बसो द्वारा गोवर्धन परिक्रमा हेतु जा सकेंगे।
2. थाना हाइवे कट/पुराना RTO कट/मंडी चौराहा/गोवर्धन चौराहा/टाउनशिप से मथुरा शहर की ओर सभी भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें।
3. लक्ष्मीनगर से मथुरा शहर की ओर सभी भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
4. मसानी से मथुरा शहर की ओर सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
वृन्दावन की यातायात व्यवस्था

प्रतिबंधित मार्ग
1. छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग स्थल से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा ।
2. मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे । 
3. एक्सप्रेस वे से वृन्दावन आने वाले वाहन दरुख पार्किंग से आगे प्रतिबन्धित रहेंगे ।
4. पानीघाट तिराहे से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन परिक्रमा मार्ग में प्रतिबंधित रहेगें ।
5. चामुंडा कट से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें ।
6. कैलाश नगर मोड़ से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें ।
7. सुनरख रोड़ की ओर से वृन्दावन में आने वाले चार पहिया वाहन छः शिखर तिराहे से आगे प्रतिबंधित रहेंगें ।
       पार्किंग व्यवस्था

युमना एक्सप्रेस- वे से वृन्दावन आने वाले वाहन निम्न पार्किंग स्थलों में पार्क होंगे—
1.      दारुक पार्किंग
2.      TFC मैदान पार्किंग

★   उपरोक्त दोनों पार्किंग भर जाने की स्थिति में निम्न पार्किंग स्थलों का प्रयोग किया जायेगा।
 3- इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टैंड पार्किंग 

4- मंडी समिति पार्किंग मथुरा की ओर से वृन्दावन को आने वाले वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे-
1.      TFC पर्किंग 
2.      चौहान पार्किंग

NH19 छटीकरा से वृन्दावन आने वाले वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होगें
1.      माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग-1(बड़े वाहन)
2.      माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने पार्किंग-2(बडे वाहन)
3.      माता वैष्णो देवी मंदिर के बराबर में पार्किंग-3 (बडे वाहन)
4.      मल्टीलेवल पार्किंग
5.      अन्नपूर्णा पार्किंग

उपरोक्त पर्किंग स्थलों के भर जाने की स्थिति में निम्न पर्किंग स्थलों का प्रयोग किया जायेगा।
  5. रॉयल भारती मोड़ पर्किंग
  6. माता वैष्णो देवी मंदिर के बराबर में पार्किंग

सुनरख रोड़ की ओर से आने वाले वाहन निम्न पर्किंग स्थल पर पार्क किये जायेंगे
  1- प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख रोड़ पर छः शिखर तिराहे के दोनों तरफ खाली स्थान पर पार्किंग
  2. हरे कृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग (आवश्यकता पड़ने पर)

ई-रिक्शा स्टैंड
1.  अटल्ला चुंगी के पास वासुदेव पार्किंग
2.   जादोन पार्किंग

 डायवर्जन
1.  यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन होते हुए NH2 को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे से राया कट से उतर कर लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए NH2 को जाएंगे ।
2.  इसी प्रकार NH2 छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे को जाने वाले भारी वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे को जाएंगे।
1.  कस्बा वृन्दावन में कोई भी भारी/कॉमर्सियल वाहन प्रवेश नहीं करेगा। श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए सिर्फ ई-रिक्शा का संचालन होगा ।
2.  स्थानीय निवासी अपनी लोकल आई डी वृन्दावन की दिखा कर अपने निवास को जा सकते हैं 
3.  कस्बा वृन्दावन में ई रिक्शा तथा छोटे ऑटो (थ्री व्हीलर) का संचालन होगा बड़े ऑटो का प्रवेश वर्जित रहेगा ।

नोट- एम्बुलेंस तथा आपातकालीन वाहन उपरोक्त प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने