जौनपुर। 7वां जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ आयोजन
जौनपुर। मां लालती ताइक्वांडो एकेडमी के तत्वाधान में जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ आयोजन, इस टूर्नामेंट में करीब डेढ़ सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया। नगर के सिपाह स्थित सत्यम होटल में टूर्नामेंट का शुभारंभ खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा किया गया। ताइक्वांडो संघ के सचिव और राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण मिश्रा इस चैंपियन शिप में जिले के कोने कोने से खिलाड़ी खास कर के सीबीएससी बोर्ड के सारे खिलाड़ी आए थे। प्रवीण मिश्रा ने बताया अब ये खिलाड़ी ताइक्वांडो जोन और नेशनल लेवल में प्रतिभाग करेंगे। इस टूर्नामेंट में जिले के सम्मानित अधिवक्ता गण सम्मानित मीडिया बंधु सम्मानित टीचर बंधु सम्मानित प्रिंसिपल गढ़ और सम्मानित खिलाड़ियों के माता-पिता उपस्थित रहें। टूर्नामेंट के समापन में व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिनेश टंडन व चिल्ड्रन गाइड स्कूल की प्रधानाध्यापिका रीना सिंह ने खिलाड़ियों को मेडल मोमेंटो ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि खेल मंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा की मैं सदैव मिश्रा जी के साथ हूं और उनकी संस्था के लिए हर संभव मदद करूंगा। टूर्नामेंट में रेफरी निर्णायक की भूमिका में वाराणसी जिले से 4 नेशनल रेफरी आए थे जिन्होंने बखूबी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन किया। ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष तरुण शुक्ला ने बताया आज हमारे संस्था के सचिव श्री मिश्रा की ही देन है जो पिछले 12 वर्षों से जनपद में ताइक्वांडो की ट्रेनिंग चल रही है आज हमारी मां लालती ताइक्वांडो एकेडमी में प्रवीन मिश्र के द्वारा करीब अब तक एक लाख लोगो को ट्रेनिंग दिया गया है और आगे अब जनपद के राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिता कराया जाएगा। अंत में ताइक्वांडो संघ के समाजसेवी शिवानी मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त किया और लड़कियों को भी ताइक्वांडो सीखने के लिए प्रेरित किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know