हेडलाइन- भानपुरा में कल शाम 5:00 बजे हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौके पर ही मौत! एंकर आपको बता दें कि खरगापुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत भानपुरा में कल करीब 5:00 बजे गरज चमक के साथ बारिश हुई, उसी दौरान एक भैंस हार में दशान नदी के पास घास चर रही थी, तभी अचानक बिजली गिरने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई! बता दें की एक गरीब किसान ढीम्मू तनय झल्लू अहिरवार निवासी भानपुरा थाना कुड़ीला चौकी देरी अंतर्गत यह घटना हुई है, भैंस की मौत होने के बाद किसान के परिवार का रो- रो कर बुरा हाल है, वहां मौजूद आसपास चरवाहों ने देखा तो घास खा रही भैंस मौके पर ही धराशाई होकर गिर गई और मौत हो गई, मौत के बाद दूसरे दिन सुबह देरी चौकी में इसकी सूचना दी गई जिसके बाद भैंस का पोस्टमार्टम कराया गया है जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है, मालिक के अनुसार भैंस की कीमत करीब 70 हजार रुपए बताई जा रही है, जोकि दोनों टाइम में करीब 10 लीटर दूध देती थी, जिसमें किसान अपना गुजर-बसर करता था, बता दें कि किसान अत्यंत ही गरीब और लाचार है जिससे उसने सरकार से मदद की गुहार लगाई है! वाइट- भैंस मालिक की!
ब्यूरो चीफ टीकमगढ़ दिनेश रैकवार
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know