उतरौला बलरामपुर । बहराइच खलीलाबाद वाया श्रावस्ती के बनने वाले रेल लाइन निर्माण में श्रीदत्तगंज में रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा।
इसके साथ उतरौला तहसील मुख्यालय पर भी रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा।
इसकी जानकारी परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने देते हुए बताया कि लगभग 4939 करोड़ की लागत से बनने वाले इस रेलवे लाइन पर 20 स्टेशन व 12 हाल्ट स्टेशन होंगे। इस रेलवे लाइन की लम्बाई 240 किमी होगी।
इस रेलवे लाइन बनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इस रेलवे लाइन बनाने के लिए कुछ जनपदों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया मे अब तक 1174 हेक्टेयर भूमि की अधिग्रहण पूरा हो चुका है। शेष भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया कुछ जनपदों में अन्तिम दौर पर है। इस रेलवे लाइन बहराइच श्रावस्ती बलरामपुर सिद्धार्थ नगर खलीलाबाद जनपद में बनेगी। इससे बलरामपुर जनपद के श्रीदत्तगंज व उतरौला को रेलवे स्टेशन की सौगात मिलेगी। इस परियोजना में 32 बड़े पुल, 36 छोटे पुल व 35 अन्डर ओबर पास पुल व दो बड़े ओबर ब्रिज बनाए जायेंगे। श्रीदत्तगंज व उतरौला में रेलवे स्टेशन बनाए जाने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know