जौनपुर। चेंज लेने के बहाने पेट्रोल पंप के मैनेजर से 42 हजार रुपये लेकर उचक्के फरार
जौनपुर। आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर रामदेवपुर में स्थित भारत पेट्रोलियम पंप  के मैनेजर से शनिवार दोपहर चेंज लेने के बहाने बाइक से तीन की संख्या में आए उचक्के 42 हजार रुपये का ठगी कर फरार हो गए। उचक्कों के जाने के बाद मैनेजर रुपये का मिलान किया तो ठगे जाने की जानकारी हुई। मालिक को जानकारी देने के साथ ही सूचना पुलिस को दी। उक्त पेट्रोल पंप पर थुंही गांव निवासी आनंद राम मैनेजर के पद पर काम करता है दोपहर में बाइक से तीन की संख्या में उचक्के पहुंचे और मैनेजर से दो हजार व पांच सौ के पचास हजार रुपये देकर छोटे नोटों का चेंज मांगा कहा कि रोड का काम चल रहा है लेबरों को पैसे बांटने है। मैनेजर के आफिस में घुस कर रुपए बदलने लगे। पचास हजार का छोटे नोट ले लिए इसके चंद समय बाद दिया हुआ रुपया मैनेजर से ले लिया और गिनने लगा। फिर उसमें रुपए गिनकर लपेट कर वापस देकर बाहर निकल कर बाइक से फरार हो गए। उन सभी के जाने के बाद रुपये का मिलान मैनेजर ने किया तो बयालीस हजार कम थे। ठगे जाने का ऐहसास होते ही मैनेजर के होश उड़ गए। घटना की जानकारी मालिक को देने के साथ ही सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे सीओ गौरव शर्मा व थानाध्यक्ष ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से छानबीन कर उचक्कों की तलाश कर रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने