जौनपुर। लायंस क्लब सूरज (321E) द्वारा बृहद वृक्षारोपण किया गया


जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर सूरज (321E) टीम द्वारा सिद्दीकपुर ब्लाक के जगदीशपुर मे बृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया। इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम में आम, अमरूद, अन्जीर जैसे अनेको प्रकार के पेड़ पौधो को वृक्षारोपण के दौरान लगाया गया। इस दौरान चेयरपर्सन MJF सतोष साहू उर्फ बच्चा ने कहा कि "पेड़ों न केवल कार्बनडाइ ऑक्साइड लेते हैं बल्कि वातावरण से कई अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं, जिससें वातावरण को ताजगी मिलती है। इन दिनों वाहनों और औद्योगिक फैक्ट्रियों से अत्याधिक प्रदूषण निकल रहा है। अधिक से अधिक पेड़ लगाने से प्रदूषित हवा से छुटकारा पाने में सफलता मिलेगी। इस पुनीत कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष आनंद स्वरूप साहू ने कहा कि "वृक्ष वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हानिकारक गैसों को न केवल अवशोषित करते हैं बल्कि जल प्रदूषण को भी नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यही सही समय है जब हम पेड़ों के महत्व को पहचाने और इस दिशा में जितना हो सके उतना पेड़ो को लगाने की जिम्मेदारी ले।पेड़ पर्यावरण को शांत रखते हैं। वे गर्मी के असर को कम करने में मदद करते हैं। उनसे प्राप्त ठंडक का असर ऐसा है कि यह आसपास के स्थानों में 50% तक एयर कंडीशनर की आवश्यकता को कम कर सकता है।" इस दौरान अध्यक्ष आनंद स्वरूप साहू, सचिव विजय कृष्ण साहू, कोषाध्यक्ष विकास साहू , चेयरपर्सन MJF सतोष साहू उर्फ बच्चा, राजेन्द्र खत्री, जितेन्द्र जायसवाल, अरविंद जायसवाल, अनिरुद्ध अग्रहरि, सन्तोष मौर्या, सतीश चंद्र मौर्या, दशरथ मौर्या, ललित कुशवाहा, अरुण सिंह, अमित कुमार साहू आदि लोगो ने इस कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने