*प्रेसनोट*
*डाक विभाग द्वारा विज़न फॉर इंडिया 2047 शीर्षक पर ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन*
अयोध्या डाक मण्डल कार्यालय में ढाई आखर प्रतियोगिता के अंतर्गत “विज़न फॉर इंडिया 2047” शीर्षक पर पत्र लेखन प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह ने बैठक किया | ढाई आखर प्रतियोगिता के अंतर्गत “विज़न फॉर इंडिया 2047” शीर्षक पर पत्र लेखन प्रतियोगिता दिनांक 01.07.2022 से 31.07.2022 तक आयोजित की जा रही है | इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को दो वर्ग में विभाजित किया गया है | जूनियर ग्रुप में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे तथा सीनियर ग्रुप में में 18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे प्रतिभाग कर सकते है | प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अंतर्देशीय पत्र पर 500 शब्द अथवा A-4 पेपर पर 1000 शब्द लिखकर लिफाफा के अन्दर रखकर लेटरबाक्स के माध्यम से प्रवर अधीक्षक डाकघर, अयोध्या मण्डल, अयोध्या- 224001 के पते पर 31 अक्टूबर 2022 तक प्रेषित कर सकते है । दिनांक 31.10.2022 के बाद पोस्ट किए गए पत्रों को स्वीकार नही किया जाएगा | पत्र लेखन प्रतियोगिता में मात्र हस्त लिखित पत्र ही स्वीकार किया जाएगा | पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को यह घोषणा करना होगा कि उसकी उम्र दिनांक 01.01.2022 को 18 वर्ष से कम/अधिक है |
आयोजित बैठक के दौरान अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह ने बताया कि ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत "विजन फॉर इंडिया 2047" शीर्षक पर पत्र लिखा जाना है | प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी से यह जानना है कि वर्ष 2047 में वह कैसे भारत की परिकल्पना करते हैं | साथ ही साथ उनके अन्दर देश के प्रति राष्ट्र भक्ति की भावना जागृत करते हुए सोशल मीडिया से दूर हटकर पत्र लेखन के प्रति अभिरुचि को बढावा देना है । उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया के क्रान्ति युग में आज की युवा पीढ़ी में पत्र लेखन के प्रति रुचि कम होती जा रही है एवं केवल प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्र पत्र लेखन का अभ्यास करते है जबकि पूर्व में एक-एक शब्द पर गहनता से विचार करके हृदय के उद्गारों को पत्र पर लिखा करते थे जो पाठक के हृदय को भाव विभोर कर दिया करता था। पत्र लेखन के लिए शब्दो का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है जबकि आज कल बहुत ही संक्षेप में लोग अपनी बात करते व लिखते हैं | साथ ही श्री सिंह ने यह भी बताया कि इस ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता में मूल्यांकन के आधार पर दोनों ग्रुपों में तीन तीन प्रतिभागियों को चयनित किया जाएगा जिन्हें राष्ट्रीय एवं परिमण्डल स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को क्रमशः 50000/-, 25000/- एवं 10000/- तथा परिमण्डल स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को क्रमशः 25000/-, 10000/- एवं 5000/- रुपये का नगद पुरुस्कार दिया जायेगा ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know