पीडब्ल्यूडी ने बुधवार को सभी घरों पर नोटिस किया चस्पा,30 जुलाई का दिया अंतिम मौका



            गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
मालीपुर, अम्बेडकरनगर। पीडब्ल्यूडी ने बुधवार को सभी घरों पर नोटिस चस्पा कर आगामी 30 जुलाई से पहले अवैध निर्माण हटाने का अंतिम मौका दिया है। बता दें कि मालीपुर रेलवे स्टेशन के सामने मंदिर तक जाने के लिए कागज में 26 फीट सड़क दर्ज है।मौजूदा समय में श्रद्धालु मंदिर तक जाने के लिए रेलवे की जमीन का उपयोग कर रहे है। इस 26 फीट सड़क पर लल्लन, संतोष, बदरुद्दीन समेत अन्य के पूर्वज अवैध निर्माण कर पक्का मकान बना कर निवास कर रहे है। गांव निवासी चंद्रशेखर उर्फ चुनमुन ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर रास्ते से अवैध निर्माण गिराने और मंदिर तक रास्ता निर्माण की शिकायत किया था।

चार महीनें पहले हुई थी जमीन की पैमाइश

राजस्व टीम ने करीब चार माह पहले पैमाइश कर चिन्हीकरण कर रिपोर्ट पीडब्ल्यूडी को भेज दिया था। बीते सप्ताह जब टीम चिन्हित अवैध निर्माण गिराने के लिए बुलडोजर लेकर पंहुचे थे तो मकान मालिक ताला बंद कर गायब हो गए थे। बुधवार को पीडब्ल्यूडी कर्मचारी राम प्रीत ने सभी चिन्हित घरों पर नोटिस चस्पा कर दिया। नोटिस में आगामी 30 जुलाई तक का समय दिया गया है।जेई अमितेश शाह ने बताया कि 30 जुलाई को अतिक्रमण हटाया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने