डकैती की योजना बनाते 3 आरोपीगण को मय 3 मोटर सायकिल व 1 धारदार फालिया, 1 देशी कट्टा 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया
*डेहरी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री आदित्य प्रतापसिंह के निर्देशन में संपुर्ण धार जिले में सम्पत्ति संबंधित अपराधो की धर पकड़ हेतू अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी श्री दिलीप बिलवाल के निर्देशन में चौकी डेहरी, थाना बाग, जिला धार पर थाना प्रभारी बाग रणजीत सिंह बघेल द्वारा चौकी प्रभारी डेहरी पृथ्वीराज सिंह तोमर एवं उनके अधिनस्थ कर्मचारीयों की एक टीम गठित की गई थी।
उपनिरीक्षक पी0एस0 तोमर, प्रआर 722 कुंदनसिंह, प्रआर 797 सोहनासिंह मण्डलोई, आर 10 मालसिंह, आर26 सोनू व सैनिक 271 कालूसिंह की टीम बनाई गई थी, जो प्रतिदिन अलग-अलग समय पर कस्बे में घूम फिरकर संदिग्ध वाहन चालकों की निगरानी कर रहे थे।
चौकी प्रभारी पी0एस0तोमर दिनांक-15.07.2022 के करीबन 20.00 बजे मुखबिर के द्वारा मोबाईल पर सूचना मिली की बाग-लोंगसरी रोड़ स्टोन क्रेशर के पास गड्डे मे 4-5 अज्ञात बदमाशो के द्वारा आने-जाने वाले, मोटर सायकिल वालो को रोक कर लूट, डकेती करने की योजना बना रहे है जिसकी सूचना पर विश्वास कर मुखबिर सूचना आमद ली जाकर सूचना की तस्दीक हेतु हमराह प्रआर-722 कुंदनसिंह बघेल, आर-26 सोनु कुमार, आर-10 मालसिंह, सैनिक कालु मुझाल्दा के तलविदा पंचान-1-छगन पिता नानसिह भिलाला आयु-48 वर्ष निवासी गोलपुरा डेहरी, 2- राजु पिता सारतिया भिलाला आयु-32 वर्ष निवासी- डेहरीपुरा को मुखबिर सूचना से अवगत कराया गया जिनके द्वारा साथ चलने की सहमति दी गई बाद मय अधिगृहित वाहन क्रं-एमपी-09/सी.एस-2338 मे बैठकर हमराह फोर्स को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर
उक्त आरोपियो को घेरबंदी कर पकड़ने हेतु पाबंद किया गया व साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान बाग-लोंगसरी रोइ गिट्टी खदान के पास गड्डे के पास जाकर छुपकर उक्त बदमाशों की आवाज व बातचीत करते सूनी गई जो की स्पष्ट रुप से आवाज आ रही थी कि सभी बदमाशो के द्वारा आपस में एक-दुसरे से बोल रहे थे कि आज तो आने-जाने वाले लोग कम है इसलिये इस रास्ते पर आने जाने वाले, मोटर सायकिल वालों को रोककर उनसे नगदी व जेवरात आदि छीन कर मारपीट कर अपनी मोटर सायकल से भाग जाएँगे कहकर खतरनाक इरादो से लुट, डकैती करने की योजना बनाकर आपस में बातचीत कर रहे थे जिनका लुट डकैती करने का इरादा काफी खतरनाक होकर किसी भी व्यक्ति के साथ लूट डकैती करने की पुर्ण शंका होने पर बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया तो वह अपनी-अपनी मोटर सायकल लेकर व पैदल भागने लगे जिनमे से तीन बदमाशो को पकड़ा तभी दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे । एवं एक बदमाश लाल अपाचे मोटर सायकिल से भाग रहा था जो मोटर सायकिल सहित गड्डे में गिर गया जिसके बांये पैर में अंदरूनी चोट आई बाद उक्त बदमाशो के नाम पता पुछते अपना नाम 1-विक्रांत पिता भारत भावरे जाति भील आयु 21 वर्ष निवासी ग्राम बोमिया थाना बड़वान जिला बड़वानी 2- करमसिंह पिता वैराम भुरिया जाति भील आयु 22 वर्ष निवासी पटेलपुरा, नाहवेल थाना बाग जिला धार 3-राजेश पिता रमेश चौहान जाति-भिलाला आयु-17 वर्ष निवासी-पिपरी भाबरपुरा थाना बाग जिला धार व फरार हुए व्यक्ति रविन्द्र उर्फ पिता गटलिया जाति भील निवासी ग्राम पिपरी थाना बाग 5 गणेश पिता मुन्ना चौहान जाति भिलाला निवासी गुरला खोदरा, मेरती का होना बताये । उक्त आरोपी विक्रांत उर्फ विक्की के दाहिने हाथ में एक लठ व लाल रंग की अपाचे मोटर सायकिल जिसका क्रमांक- क्रं-MP-11/MY-7095 जिसका इंजन नंबर - AE7HJ2365537 चेचिस नंबर MD637AE72J2H74255 किमती 80,000/- व करम सिंह पिता वैराम भुरिया के हाथ में एक देशी कट्टा 12 बोर व एक होण्डा शाईन मोटर सायकिल बिना नंबर की जिसका इंजन नंबर JC73ET2067224 व चेचिस नंबर ME4JC737EJT036849 व बाल अपचारी राजेश पिता • रमेश चौहान जाति भिलाला 17 वर्ष निवासी-पिपरी के हाथ में लोहे का धारदार फालिया व एक
बजाज पल्सर मोटर सायकिल बिना नंबर की जिसका इंजन नंबर DHYRHB56585 व चेचिस नंबर - MD2A11VYXHRB19980 किमती पचास हजार रुपये मिले जो कि उक्त आरोपीयान से पंचान छगन पिता नानसिंह व राजु पिता सारतिया के समक्ष विधिवत पृथक-पृथक जप्ती पंचनामा बनाकर जप्त किया बाद उक्त आरोपियान का कृत्य अपराध धारा-399.402 भादवि.25 (2),25.(1).27 आयुध अधिनिमय का दण्डनीय पाया जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया उक्त आरोपियान के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाता है। आरोपीयान से बरामद मश्रुका
1- लाल रंग की अपाचे मोटर सायकिल जिसका क्रमांक- क्रं-MP-11/MY-7095 जिसका इंजन नंबर - AE7HJ2365537 चेचिस नंबर- MD637AE72J2H74255 किमती 80,000/
2- एक देशी कट्टा 12 बोर व एक होण्डा शाईन मोटर सायकिल बिना नंबर की जिसका इंजन नंबर - JC73ET2067224 व चेचिस नंबर ME4JC737EJT036849 व
बाल अपचारी से बरामद एक बजाज पल्सर मोटर सायकिल बिना नंबर की जिसका इंजन नंबर -DHYRHB56585 व चेचिस नंबर - MD2A11VYXHRB19980 किमती पचास हजार
रुपये बरामद |
इस उल्लेखनीय सफलता में चौकी प्रभारी उनि पृथ्वीराज सिंह तोमर, प्रआर 722 कुंदनसिंह, प्रआर797 सोहनसिंह, आर10 मालू भाबरी, आर26 सोनू राठौड, सै0271 कालूसिंह व आर प्रशांत सिंह (सायबर सेल धार) का विशेष योगदान रहा है। जिन्हें पुरुष्कृत करने की घोषणा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know