*जिसका 20 साल पहले जारी हुआ मृत प्रमाण पत्र अब वह निकला जिंदा।*
*बीकापुर के भदार खुर्द गांव का मामला।*
अयोध्या।
जिसे 20 साल पहले मृतक दिखाकर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया था, वह अब खुद को जिंदा साबित करने और अपनी जमीन बचाने के लिए अधिकारियों का चक्कर लगा रहा है। मामला तहसील बीकापुर अंतर्गत विकासखंड तारुन के भदार खुर्द ग्राम पंचायत का है। ग्राम पंचायत भदार खुर्द निवासी महावीर पुत्र रामफल ने उपजिलाधिकारी बीकापुर के समक्ष पेश होकर खुद के जीवित होने की गुहार लगाई है। बुजुर्ग महावीर ने आरोप लगाया है कि करीब 20 वर्ष पूर्व गांव के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा उसे कागज में मृतक दिखाकर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। 20 साल के बाद अब मृत्यु प्रमाण पत्र का सहारा लेकर चुपके से अमल दरामद के लिए ऑनलाइन आवेदन भी हो गया है। मामले का खुलासा होने के बाद राजस्व लेखपाल द्वारा ऑनलाइन आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। पीड़ित महावीर ने यह भी बताया कि उसकी भूमि गाटा संख्या 1093 स्थित भूमि ग्राम भादर खुर्द बुजुर्ग पर षड्यंत्र के तहत कुछ विपक्षियों द्वारा छल कपट करके हथियाने का षड्यंत्र रचा जा रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know