*त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022**पंचायत निर्वाचन के तीसरे चरण में जतारा विकासखंड का मतदान 8 जुलाई को**सभी तैयारियाँ पूरी, मतदान दल रवाना**टीकमगढ़, 07 जुलाई 2022/* राज्य निर्वाचन के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 के तीसरे एवं अंतिम चरण में जिले के जतारा विकासखंड में मतदान 8 जुलाई को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। शांति पूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है।जतारा विकासखंड में होगा मतदानत्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तीसरे चरण में जतारा विकासखंड की 93 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। मतदान के लिए 328 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। इनमें से 37 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं। तीसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य के 5, जनपद पंचायत सदस्य के 25, सरपंच के 93 और पंच के 1597 पद है, इनमें से कुछ पंच पदों पर निर्विरोध अभ्यर्थी चुने गये हैं। जतारा विकासखंड में जिला पंचायत सदस्य के 52, जनपद पंचायत सदस्य के 210, सरपंच के 765 और पंच के 455 वार्ड में 1043 अभ्यर्थी निर्वाचन हेतु मैदान में हैं। तीसरे चरण में जतारा में एक लाख 54 हजार 365 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 8 जुलाई को मतदान के लिये 328 मतदान दल रवाना किये गये हैं। इस हेतु 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 328 पीठासीन नियुक्त किये गये हैं। मतदान के लिये 1312 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
ब्यूरो चीफ टीकमगढ़ दिनेश रैकवार
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know