पिहानी में 2 साल बाद निकलेगा मोहर्रम का जुलूस, तैयारियां अंतिम चरण पर

पिहानी हरदोई पिहानी में 2 साल से बंद मोहर्रम के जुलूस इस साल निकाले जाएंगे, इसको लेकर शिया समुदाय में तैयारियां शुरू हो गई है 31 जुलाई से मुहर्रम शुरू हो रहा है इस दौरान मजलिस भी होगी इस से लेकर पुलिस विभाग तैयारियों में जुट गया है शिया धर्मगुरु का मानना है कि यदि शुक्रवार की रात चांद दिखा तो 30 जुलाई से भी मुहर्रम की शुरुआत हो सकती है लेकिन संभव होता है 31 जुलाई से ही मोहर्रम की शुरुआत होगी कोतवाली प्रभारी बेनी माधव त्रिपाठी ने अमीर सराय, छिप टोला, खुरमुली नगर कई इलाकों का दौरा किया कोतवाल ने विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ ही सड़कों पर गड्ढे भरने की बात अधिशासी अधिकारी आयरन लाल से कहीं सातवीं, नवी, दसवीं मोहर्रम के जुलूस पर प्रशासन की पैनी नजर है कोतवाल ने भारी पुलिस बल के साथ उन इलाकों भी दौरा किया जहां मोहर्रम के अन्य जुलूस भी निकाले जाएगे इसी तरह जहां जहां मजलिस होगी वहां भी व्यवस्थाओं को देखा, और कोतवाली प्रभारी ने नगर वासियों से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने के लिए कहा



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने