बलरामपुर। जिले के 1.69 लाख किसानों के गन्ना खेतों का 20 जून तक जीपीएस सर्वे पूरा कर लिया गया है। किसानों के गन्ना प्लाटों के सर्वे/सट्टा प्रदर्शन में 143 टीमों को लगाया गया है।
चार चीनी मिलों के करीब 1685 गांवों में गन्ना प्लाटों के सर्वे/सट्टा प्रदर्शन कार्य 20 जुलाई से 30 अगस्त तक पूरा करने की चुनौती है। जिले की तीनों समितियों और चार चीनी मिलों के कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सर्वे/सट्टा प्रदर्शन में किसानों से सहयोग करने की अपील की गई है।
जिला गन्ना अधिकारी आरएस कुशवाहा की अध्यक्षता में बीते दिन बलरामपुर चीनी मिल के सभागार में समितियों व चीनी मिल कर्मचारियों के साथ संयुक्त बैठक की गई। कहा कि पेराई सत्र 2022-23 में किसानों के गन्ना क्षेत्रफल का आकलन कराने के लिए 20 अप्रैल से 20 जून तक सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। सर्वे का प्रदर्शन कराने के लिए शासन स्तर से 20 जुलाई से 30 अगस्त तक सर्वे/सट्टा प्रदर्शन को पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है। बलरामपुर समिति में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सुनील कुमार सिंह व सचिव अविनाश सिंह की निगरानी में सर्वे/सट्टा प्रदर्शन कार्य पूरा कराया जाएगा।
बलरामपुर चीनी मिल के 735 गांवों के 83 हजार किसानों के गन्ना प्लाटों का सर्वे/सट्टा प्रदर्शन 75 टीमें पूरा करेंगी। तुलसीपुर समिति के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आरके वर्मा व सचिव आनंद दूबे की निगरानी में 566 गांवों के 46 हजार किसानों के गन्ना खेतों पर जाकर 51 टीमें सर्वे/सट्टा प्रदर्शन कार्य पूरा करेंगी। उतरौला समिति के ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक दुर्गा प्रसाद उपाध्याय व सचिव केपी मिश्रा के निगरानी में बजाज चीनी मिल इटईमैदा उतरौला के 283 गांवों के 28 हजार किसानों और दतौली चीनी मिल मनकापुर के 83 गांवों के सात हजार किसानों के गन्ना प्लाटों का सर्वे/सट्टा प्रदर्शन कार्य 17 टीमें पूरा कराएंगी। सभी टीमें सर्वे के दौरान गन्ना किसानों के समस्याओं का मौके पर समाधान करेंगी।
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बॉलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know