संवाददाता रणजीत जीनगर

कुम्भलगढ:-
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कुम्भलगढ का 14 वां वार्षिक अधिवेशन राउमावि कुंचौली (तेरापंथ सभा भवन कुंचौली)में श्रीमान रतीराम बुनकर सीबीईओ ब्लॉक  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सभी अतिथियों का स्काउट गाइड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर  व कलर पार्टी से सम्मान किया गया। सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट राकेश टांक ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिवेशन का शुभारंभ प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट स्थानीय संघ कुंभलगढ़ ने ध्वजारोहण के साथ किया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती कमला दसाणा प्रधान पं.स., विशिष्ट अतिथि  छैलबिहारी  शर्मा जिला संगठन आयुक्त राजसमंद ,  ललित कुमार  श्रीमाली आर पी  ़ , सरपंच निर्मला देवी भील ग्राम पंचायत कुंचौली, गेहरीलाल भील सरपंच बनोकडा़  ,  कुबेर सिंह सोलंकी सचिव हेरिटेज सोसाइटी कुंभलगढ़, रोशनलाल टाक अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ कुंभलगढ़ के आतिथ्य में अधिवेशन संपन्न हुआ।
  अधिवेशन में स्थानीय संघ कुंभलगढ़ की  सत्र 2021-2022 की उपलब्धियों की जानकारी स्काउट सचिव कृष्ण कुमार यादव ने दी, बजट  व आय व्यय का विवरण  ऑडिटर फतेह लाल आमेटा, पंजीकरण कार्य सहायक सचिव मुरलीधर नागौरी, कोषाध्यक्ष मुरलीधर शर्मा  ने किया। स्काउट गाइड की गुणात्मक व संख्यात्मक वृद्धि तथा स्काउटर गाइडर  की योग्यता वृद्धि के बारे में विस्तृत जानकारी जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट राकेश टांक  द्वारा प्रदान की गई । 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी  रोहट पाली व आगामी स्काउट गाइड के शिविरों के बारे में जानकारी जिला संगठन आयुक्त छैल बिहारी शर्मा ने तथा ग्रुप पंजीकरण की जानकारी पूर्व सचिव राधेश्याम राणा द्वारा सदन को दी गई ।
 इस अवसर पर भामाशाह सरपंच कुंचौली निर्मला देवी भील, सरपंच बनोकडा़ गेहरीलाल  भील , उपसरपंच किरण सिंह, ग्राम विकास अधिकारी हरि सिंह मीणा,  राम लाल भील ,मीडिया प्रभारी अशोक सोनी , समाजसेवी भीम सिंह वावदा, भीम सिंह  रिछेड़,  रमेश चन्द्र पामेचा मुम्बई के प्रतिनिधि ,कमलेश प्रजापत, किशन  लाल नाई ,वार्ड पंच मोहन सिंह , खेमराज भील का बहुमान अतिथियों द्वारा किया गया।
स्थानीय संघ कुंभलगढ़ में गत वर्षों में  स्काउटिंग में योग्यता वृद्धि करने के कारण सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट राकेश टांक  कुंचौली, शेर सिंह सैनी चारभुजा ,कृष्ण कुमार यादव गवार, राधेश्याम राणा बडगुल्ला  व इस सत्र में सेवानिवृत्त होने वाले  वरिष्ठ स्काउटर दल्ला राम भील का सम्मान  मेवाड़ी साफा,उपरना , साल व ़ किले की तस्वीर से सदन में मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया।
 अध्यक्ष महोदय ने अपने उद्बोधन में कुंभलगढ़ स्थानीय संघ के  प्रत्येक निजी व सरकारी विद्यालय में इस प्रवृत्ति का संचालन करने के बारे में सदन से कहा। मुख्य अतिथि प्रधान पंचायत समिति कुंभलगढ़  श्री मति कमला जी दसाणा ने स्काउटिंग गाइडिंग के कार्यों की सराहना करते हुए कहां की आगामी वर्ष में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय  स्काउट गाइड जंबूरी के लिए स्थानीय संघ कुंभलगढ़ के दल के आने जाने की व्यवस्था उनकी तरफ से की जावेगी।  आरपी ललित श्रीमाली ने कुंभलगढ़ स्थानीय संघ में आने वाले समय में यहां के शिक्षक साथियों के लिए यूनिट लीडर बेसिक कोर्स स्काउट का आयोजन कुंभलगढ़ में करने के लिए कहा।
अधिवेशन में  अल्पाहार व महाप्रसाद की व्यवस्था स्थानीय विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा की गई।
इस अवसर पर ब्लॉक के विद्यालयों  से सहभागिता करनें वाले सभी  संस्था प्रधान महोदय, स्काउटर, गाइडर व  प्रतिनिधि का उपरना, हेण्ड़ बेग,पेन व कान्फ्रेंस पेड़ दे कर सम्मान किया गया।
अधिवेशन में आभार कार्यवाहक संस्था प्रधान उमेश कुमार सर्वा  व संचालन राधेश्याम राणा ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने