मथुरा। विकास प्राधिकरण की टीम ने आज एक बार फिर अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। सौंख रोड स्थित ऊंचा गांव के पास पम्मी सेठ द्वारा भूमि ग्रुप नाम की विकसित की जा रही
अवैध कॉलोनी पर जेसीबी ने अपना कहर बरपाया। अवर अभियंता सुनील शर्मा के अनुसार उक्त कॉलोनी 12000 वर्ग मीटर में काटी जा रही हैं। बुल्डोजर ने इस कॉलोनी में बनी सात दुकान 15 मकानों की चाहरदीवारी बिल्डर का कार्यालय और सड़कों को जमींदोज कर दिया। प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों को बार-बार चेतावनी दी जा रही है कि वह बिना नक्शा पास कराए कॉलोनी में प्लॉट नहीं काटे परन्तु इन लोगों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही अब नियमित अभियान चलाकर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बताया जाता है सौंख रोड पर ऊंचा गांव स्थित अतुल अग्रवाल उर्फ पम्मी सेठ द्वारा भूमि ग्रुप नाम की कॉलोनी अवैध रूप से काटी जा रही थी। अवैध कॉलोनी में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के विशेष अधिकारी द्वारा 22 जून को ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए। तोड़ फोड़ अभियान के दौरान मगोर्रा थाना पुलिस के साथ क्षेत्रीय अवर अभियंता सुनील कुमार शर्मा मनीष कुमार तिवारी दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know